Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर पुलिस-नक्सलियों की मुठभेड़, IED विस्फोट में 5 जवान शहीद, 8 नक्सली ढेर
फाइल इमेज
Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर मुलुगु जिले के वाजेदु पेरुरू जंगल में पुलिसकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. साथ ही नक्सलियों ने IED ब्लास्ट भी किया. इस ब्लास्ट में 5 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 1 जवान गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस-नक्सलियों की मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर भी हो गए हैं.
तेलंगाना-छत्तीसगढ़ की सीमा पर मुठभेड़
8 मई की सुबह तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सीमा पर सुकमा जिले से सटे तेलंगाना के मुलुगु जिले के वाजेदु पेरुरू जंगलों में मुठभेड़ हो गई. साथ ही नक्सलियों ने IED ब्लास्ट भी किया. इस मुठभेड़ में तेलंगाना पुलिस के 5 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है.
#UPDATE | छत्तीसगढ़ के बीजापुर-तेलंगाना सीमा पर वाज़ेडु-पेरुरुर जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 1 करोड़ के इनामी चंद्रना एवं DVCM बंडी प्रकाश सहित 8 नक्सली मारे गए।
— PB-SHABD (@PBSHABD) May 8, 2025
IED विस्फोट में 5 जवान शहीद, 1 गंभीर रूप से घायल।
ख़बर विस्तार… pic.twitter.com/QatLOyFraf
8 नक्सली ढेर
पुलिस जवान और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 8 नक्सली भी ढेर हो गए हैं. मुठभेड़ में सीसी मेम्बर चंद्रना और SZCM बंडी प्रकाश समेत कुल 8 नक्सलियों के मारे गए हैं.
अपडेट जारी है…