Sukma News: नक्सलियों के ‘प्लान’ पर फिरा पानी, IED प्लांट करने आए दो नक्सली गिरफ्तार, 5 लाख का है इनाम
सुकमा में दो नक्सली गिरफ्तार
Sukma News: छत्तीसगढ़ में लगातार सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ सफलताएं मिल रही हैं. इस कड़ी में एक बार फिर जवानों ने नक्सलियों के प्लान पर पानी फेर दिया है. जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से IED प्लांट की तैयारी में जुटे दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों पर कुल 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था.
सुकमा में 2 नक्सली गिरफ्तार
सुकमा जिले के थाना चिंतलनार क्षेत्र में जवानों ने नक्सल संगठन ने सक्रिय 2 नक्सलियों को विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों के ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 5 लाख रुपए का इनाम घोषित है. एक नक्सली पर 3 लाख और 1 नक्सली पर 2 लाख रुपए का इनाम घोषित है.
IED प्लांट करने की तैयारी में थे नक्सली
गिरफ्तार किए गए दोनों नक्सली कैम्प गोमगुड़ा क्षेत्रान्तर्गत सुरक्षा बलों को नुकसान पंहुचाने की नियत से IED प्लांट करने की योजना की तैयारी में आये हुए थे. घटना के संबंध में थाना चिंतलनार में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की गई और न्यायायल के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड मिलने पर जेल भेजा गया.
बीजापुर के रहने वाले हैं दोनों नक्सली
दोनों गिरफ्तार नक्सली जिला बीजापुर के थाना पामेड़ क्षेत्रान्तर्गत के रहने वाले हैं. इन दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार करने में थाना चिंतलनार, डीआरजी सुकमा एवं 203 कोबरा वाहिनी की संयुक्त कार्रवाई रही है.
8 नक्सली कमांडरों ने एक साथ किया सरेंडर
एक दिन पहले ही गरियाबंद जिले में उंदती एरिया कमेटी के 7 नक्सली कमांडरों ने एक साथ जंगल से निकलकर सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर किया. गरियाबंद के विस्तार न्यूज़ रिपोर्टर पुरुषोत्तम पात्रा के साथ 7 हथियारबंद नक्सली जंगल से बाहर आए और सरेंडर करने पहुंचे.