Sukma: पेड़ गिरने से आदिवासी की मौत, शव को चारपाई पर लादकर 5 किमी चले ग्रामीण, Video
शव लेकर जाते ग्रामीण
Sukma: बस्तर आज भी नक्सलियों की वजह से मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है, जिसकी वजह से वहां के स्थानीय निवासियों को परेशानी उठानी पड़ती है. वहीं इसका ताजा मामला सुरपनगुडा में देखने को मिला, जहां पेड़ गिरने से आदिवासी की मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीण शव को चारपाई पर लादकर पांच किमी तक ले जाते दिखे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
शव चराई पर लादकर 5 किलोमीटर चले ग्रामीण
सुकमा के सुरपनगुडा में आंधी तूफान में पेड़ गिरने से एक ग्रामीण की मौत हो गई. वहीं उसकी मौत के बाद ग्रामीण शव को चारपाई में लादकर 5 किलोमीटर तक सुरपनगुडा से तिम्मापुरम तक पोस्टमार्डम के लिए पहुंचे. इसके बाद तिम्मापुरम से CRPF की मदद से ट्रैक्टर में चिंतलनार तक शव को लाया गया. जहां ग्रामीण का PM करवाया गया. बता दें कि गांव में सड़क नहीं होने के कारण शव वाहन गांव नहीं पहुंच पाता है.