CG News: सूरजपुर लाइवलीहुड कॉलेज में ट्रेनिंग के नाम पर बड़ा घोटाला, बिना प्रशिक्षण लाखों का भुगतान, छात्र संगठनों ने किया प्रदर्शन

CG News: प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कई-कई बार स्टूडेंट यूनियन ने कार्रवाई की मांग की लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है. कौशल विकास मिशन के तहत भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले अधिकारी पर कार्रवाई नहीं होना, प्रशासनिक लापरवाही को भी स्पष्ट करता है.
surajpur livelihood college scam student protest gondwana gantantra party

सूरजपुर में छात्रों का प्रदर्शन

CG News: सूरजपुर में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के छात्र संगठन ने लाइवलीहुड कौशल विकास मिशन में भ्रष्टाचार व जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

क्या है पूरा मामला?

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने लाइवलीहुड कौशल विकास मिशन की योजनाओं में धांधली किए जाने व कूटरचित दस्तावेजों के सहारे लाखों की राशि गबन करने के मामले को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान गोंगपा के राष्ट्रीय नेतृत्व से लेकर युवा कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रदर्शनकारियों ने जिला रोजगार अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बताया कि कई बार शिकायत के बाद जांच के लिए टीम गठित की गई है.

टीम के द्वारा कई बार जांच में अपना पक्ष रखने के लिए जिला रोजगार अधिकारी को बुलाया जा चुका है लेकिन जांच टीम के सामने जिला रोजगार अधिकारी मौजूद नहीं हो रही है. इसके बावजूद राजनीतिक संरक्षण के कारण पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं हो पा रही है.

प्रदर्शनकारियों ने क्या कहा?

  • प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कई-कई बार स्टूडेंट यूनियन ने कार्रवाई की मांग की लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है.
  • कौशल विकास मिशन के तहत भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले अधिकारी पर कार्रवाई नहीं होना, प्रशासनिक लापरवाही को भी स्पष्ट करता है.
  • आंदोलनकारियों ने कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं किया जाता है और जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होती तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जायेगा.

ये भी पढ़ें:Ambikapur: जंगल की जमीन पर वन रक्षक के रिश्तेदार ने किया 3.5 एकड़ जमीन पर कब्जा, खोल दी ईंट भट्टी लेकिन रेंजर बेखबर

जिला रोजगार अधिकारी पर आरोप

आरोप लगाया गया है कि जिला रोजगार अधिकारी को ही लाइवलीहुड कॉलेज का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है. जिला खनिज न्यास मद से ट्रेनिंग के लिए 60 लाख से अधिक रुपए जारी किए गए थे. जिसमें से करीब 5 लाख से अधिक रुपए का घोटाला किया गया है. आरोप लगाया गया है कि जांजगीर के वासुदेव नामक फर्म को बिना ट्रेनिंग दिए और किसी सामग्री की सप्लाई बिना फर्जी बिल वाउचर लगाकर भुगतान कर दिया गया है.

ज़रूर पढ़ें