गरियाबंद के बाद अब सूरजपुर के रेस्ट हाउस में अश्लील डांस! VIDEO हुआ वायरल
सूरजपुर में वन विभाग के रेस्ट हाउस में अश्लील डांस
Surajpur News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अश्लील डांस कांड अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब सूरजपुर जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां वन विभाग के सरकारी रेस्ट हाउस में अश्लील डांस का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.
रेस्ट हाउस में अश्लील डांस का वीडियो वायरल
पूरा मामला सूरजपुर जिले के रामानुजनगर ब्लॉक में स्थित कुमेली घाट (कुमाली) के वन विभाग रेस्ट हाउस का है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ लोग सरकारी रेस्ट हाउस के अंदर अश्लील गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं, जिसमें युवतियां आपत्तिजनक तरीके से नृत्य कर रही हैं. साथ ही शराबखोरी और कुछ लोग पैसे लुटाते भी दिखाई दे रहे हैं.
छत्तीसगढ़ | सूरजपुर में वन विभाग के रेस्ट हाउस में अश्लील डांस, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल #Chhattisgarh | #Dance | #ViralVideo | #Surajpur pic.twitter.com/8qeVxB9Piz
— Vistaar News (@VistaarNews) January 12, 2026
वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप
वीडियो के वायरल होने के बाद वन विभाग और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई. प्रारंभिक जांच में वीडियो पुराना बताया जा रहा है. वहीं, इस मामले में विभाग ने साफ कहा है कि वीडियो कितना भी पुराना क्यों न हो, सरकारी संपत्ति का इस तरह दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने पर दोषी पाए जाने वाले विभागीय कर्मचारियों, अधिकारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही वीडियो में शामिल अन्य लोगों और संभावित जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी FIR दर्ज कराई जाएगी.
स्थानीय सरपंच और ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल पर सरकारी रेस्ट हाउस में ऐसी घटनाएं क्षेत्र की छवि को खराब करती हैं.