Video: SECL माइंस के मुआवजे को लेकर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, पटवारी- RI को मारने दौड़ाया, SDM को भी घेरा
ग्रामीणों का फुट गुस्सा
CG News: सूरजपुर जिले के प्रतापपुर क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत मदन नगर में SECL द्वारा कोल माइंस खोलने के लिए करीब 5000 एकड़ निजी और सरकारी जमीन का अधिग्रहण कर रही है, लेकिन लोगों को अब तक जमीन के बदले मुआवजा और नौकरी नहीं मिला है. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने पटवारी और RI को दौड़ाया. वहीं SDM और तहसीलदार को भी घेरा लिया.
SECL माइंस के मुआवजे को लेकर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
मदन नगर में SECL द्वारा कोल माइंस खोलने के लिए करीब 5000 एकड़ निजी और सरकारी जमीन का अधिग्रहण कर रही है, लेकिन लोगों को अब तक जमीन के बदले मुआवजा और नौकरी नहीं मिला है.
इसी बीच SECL के अधिकारी राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ लोगों की निजी जमीन का सीमांकन करने के लिए पहुंचे थे. इसकी जानकारी गांव वालों को पहले से थी और गांव वाले इसका विरोध कर रहे थे, गांव वालों का कहना है कि बिना मुआवजा मिले अपनी जमीन का सीमांकन नहीं करने देंगे.
ग्रामीणों ने पटवारी- RI को मारने दौड़ाया
बिना मुआवजा मिले जमीन का सीमांकन करने को लेकर ग्रामीणों और अधिकारियों के बीच विवाद शुरू हुआ और ग्रामीणों ने अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाकर मारने के लिए उन्हें दौड़ना शुरू कर दिया. पटवारी और रेवेन्यू इंस्पेक्टर को मारने के लिए दौड़ाया.
छत्तीसगढ़ | सूरजपुर में कोल माइंस के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर ग्रामीणों ने पटवारी को दौड़ाया, तहसीलदार और SDM को ग्रामीणों ने घेरा#Chhattisgarh #Surajpur #CGNEWS #LatestUpdate pic.twitter.com/NSp1yd7VOJ
— Vistaar News (@VistaarNews) June 2, 2025
ये भी पढ़ें- शराब घोटाला मामले EOW को मिली विजय भाटिया की रिमांड, दिल्ली से हुई थी गिरफ़्तारी
SDM और तहसीलदार को भी घेरा
वहीं ग्रामीणों ने SDM और तहसीलदार को भी घेर लिया. इस दौरान पहले से करीब 200 से अधिक की संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात किए गए थे ताकि कानून व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े लेकिन इसके बावजूद ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा.