Surguja: कंप्यूटर ऑपरेटर को एक महीने में दो बार सैलरी, फर्जी बिल भी पास! कृषि विभाग में बड़ा घोटाला आया सामने
सरगुजा में कृषि विभाग में घोटाले के आरोप
Surguja News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के कृषि विभाग के उपसंचालक दफ्तर में एक बड़ा घोटाला सामने आया है. यहां कंप्यूटर ऑपरेटर को वेतन भुगतान करने में गड़बड़ी की गई है. दावा किया जा रहा है कि कंप्यूटर ऑपरेटर को एक ही महीने में दो बार वेतन का भुगतान किया गया है. वहीं, वेतन पत्र भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जानें पूरा मामला
अंबिकापुर स्थित कृषि विभाग के उप संचालक दफ्तर में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत देवधन कुमार को मार्च 2025 महीने का दो बार वेतन भुगतान करने का मामला सामने आया है. मार्च 2025 का पहला वेतन 20 मार्च 2025 को ही भुगतान कर दिया गया था, जिसका वेतन पत्रक वायरल है. 20 मार्च 2025 को वेतन जारी करने के लिए हस्ताक्षर करते हुए कृषि विभाग के उप संचालक ने वायरल वेतन पत्रक में बताया है कि कंप्यूटर ऑपरेटर देवधन कुमार 28 मार्च 2025 तक कार्य किया है.
हैरानी कि बात यह है कि आखिर 20 मार्च को जब वेतन भुगतान के लिए पत्र बनाया गया तो फिर इस बात का पहले से ही संभावना कैसे जता दी गई कि वह 28 मार्च 2025 तक काम किया है. इसके बाद दूसरा वेतन मार्च 2025 का 27 मई 2025 को जारी किया गया है. अब एक ही महीने का दो बार वेतन दिए जाने का वेतन पत्र वायरल हुआ है. पत्र वायरल होने के बाद इस पूरे मामले की जांज की मांग उठने लगी है.
फर्जी बिल लगाने के आरोप
इसके अलावा कृषि विभाग में फर्जी बिल लगाकर गड़बड़ी करने के भी आरोप लगाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक विभाग में कर्मचारियों के नाम पर ही विभाग के अधिकारी फर्जी बिल वाउचर तैयार कर भुगतान कर रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ कर्मचारियों के द्वारा तो अपने परिचितों और रिश्तेदारों के अकाउंट में भी फर्जी बिल और वाउचर बनाकर भुगतान करने की बात कही जा रही है.