Surguja: लखनपुर में चल रहा फर्जी डॉक्टर का वेल्डिंग वाला क्लिनिक, मरीजों की जिंदगी से कर रहे खिलवाड़

Surguja: सरगुजा जिले के लखनपुर में झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक चल रहा है, लखनपुर के मुख्य सड़क में वेल्डिंग दुकान को ही झोलाछाप डॉक्टर ने अस्पताल बना लिया है, यहां बिल्डिंग दुकान चलाने वाले लोग ही मरीजों का इलाज कर रहे हैं.
surguja

वेल्डिंग वाला क्लिनिक

Surguja: सरगुजा जिले के लखनपुर में झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक चल रहा है, लखनपुर के मुख्य सड़क में वेल्डिंग दुकान को ही झोलाछाप डॉक्टर ने अस्पताल बना लिया है, यहां बिल्डिंग दुकान चलाने वाले लोग ही मरीजों का इलाज कर रहे हैं. इतना ही नहीं मरीज को भर्ती कर उन्हें स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. कई गंभीर बीमारियों का भी यहां झोलाछाप डॉक्टर इलाज कर रहे हैं. यह सब कुछ तब हो रहा है जब झोलाछाप डॉक्टर के इस दुकान के पास ही क्षेत्रीय विधायक का आवास है.

लखनपुर में चल रहा फर्जी डॉक्टर का वेल्डिंग वाला क्लिनिक

झोलाछाप डॉक्टरों का पूरा खेल कैमरे में कैद हो गया है. जिसमें मरीजों को स्लाइन चढ़ाते हुए देखा जा सकता है, झोलाछाप डॉक्टर मरीज को इंजेक्शन लगा रहे हैं. इतना ही नहीं यहां पर लखनपुर से दूर दराज के कई गांव के लोग भी इलाज करने के लिए पहुंच रहे हैं कई गंभीर मरीजों को भी यहां पर इलाज किया जा रहा है हैरानी तो इस बात पर भी है, कि इतना सब कुछ होते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं उनका कहना है कि जब कार्रवाई के लिए हुए पहुंचते हैं तो नेताओं के फोन आने शुरू हो जाते हैं और इसकी वजह से उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है लेकिन इसकी वजह से क्षेत्र के लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ी हुई है कभी भी गलत इलाज की वजह से मरीजों की जान जा सकती है.

जब हमारी टीम झोलाछाप डॉक्टर के इस वेल्डिंग वाले फर्जी क्लीनिक में पहुंची तो यहां पर दो लोग मरीजों का जांच करते हुए दिखाई दिए, इतना ही नहीं यहां पर अवैध तरीके से मरीजों का ब्लड का सैंपल लेकर जांच भी किया जा रहा है. तीन कमरों के इस फर्जी क्लीनिक में हर रोज दर्जनों की संख्या में आसपास गांव के मरीज पहुंच रहे हैं और जब मरीज की हालत गंभीर हो जाती है तब उन्हें उनके द्वारा सरकारी अस्पताल में भेज दिया जाता है. बता दें कि लखनपुर इलाके में फर्जी और झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से कई मरीजों की पिछले कुछ सालों के भीतर जान भी जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग इस पूरे मामले को लेकर लापरवाह बना हुआ है तो दूसरी तरफ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी इस पूरे मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन चलेगी शीतलहर, इन जिलों मे पड़ेगी सबसे ज्यादा ठंड, अलर्ट जारी

मरीजों की जिंदगी से कर रहे खिलवाड़

यहां झोलाछाप डॉक्टर का काम कर रहे लोगों से जब हमने पूछताछ करना शुरू किया तो उनका कहना था कि वह यहां पर इलाज नहीं कर रहे हैं, बल्कि वेल्डिंग दुकान का संचालन करते हैं लेकिन वह यहां मरीजों का बीपी जांच भी कर रहे थे इतना ही नहीं उनके द्वारा कहा गया कि अभी डॉक्टर साहब आ रहे हैं और जब 15 मिनट बाद यहां एक व्यक्ति पहुंचा. उसके बारे में यहां पहले से इलाज कर रहे वेल्डिंग दुकान संभालने वाले लोगों ने बताया कि वे डॉक्टर गौहर अली हैं, लेकिन गौहर अली ने बताया कि वह डॉक्टर नहीं है बल्कि पैरामेडिकल का कोर्स किया हुआ है, लेकिन हैरानी तो यह है कि इसके बावजूद मरीजों को भर्ती कर इस तरीके से बिना किसी डॉक्टर की निगरानी के और बिना किसी रजिस्ट्रेशन के क्लीनिक या अस्पताल का फर्जी तरीके से संचालन कैसे किया जा रहा है.

ज़रूर पढ़ें