Surguja: लुंड्रा इलाके में जंगल की 20 एकड़ बेसकीमती जमीन पर दबंगों का कब्जा, अतिक्रमण हटाने ग्रामीणों ने लगाई गुहार
सरगुजा
Surguja: सरगुजा जिले में जंगल की जमीन अब सुरक्षित नहीं है. गांव के लोग जंगल को बचाने के लिए दफ्तरों का चक्कर लगा रहे हैं. लुंड्रा वन परिक्षेत्र के सपड़ा भेड़िया गांव के रहने वाले सैकड़ो लोग जंगल की जमीन पर हो रहे कब्जा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए. अंबिकापुर पहुंचे और उन्होंने कहा कि 20 एकड़ से अधिक जमीन पर कब्जा किया जा चुका है, लेकिन शिकायत के बाद भी वन विभाग का मैदानी अमला करवाई नहीं कर रहा है. गांव वालों का आरोप है कि राजनीतिक संरक्षण में वन भूमि पर कब्जा किया जा रहा है और इसमें अधिकारियों की भी मिलीभगत है, गांव वालों का कहना है कि अगर यही हाल रहा तो उनका पूरा जंगल खत्म हो जाएगा.
लुंड्रा इलाके में जंगल की 20 एकड़ जमीन पर दबंगों का कब्जा
लुंड्रा वन परिक्षेत्र के ऐसे दर्जनों गांव हैं जहां पर जंगल की सैकड़ो एकड़ जमीन पर कब्जा किया गया है और यह कब्जा पिछले 3 से 4 सालों के भीतर बड़े पैमाने पर हुआ है, लोग यहां पर जंगल की जमीन पर इसलिए कब्जा कर रहे हैं क्योंकि यहां की मिट्टी टमाटर की खेती के लिए बेहद उपयुक्त मानी जाती है. यही वजह है कि अब राजनीतिक पहुंच रखने वाले लोग भी स्थानीय लोगों से मिली भगत कर जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और इसके बाद बड़े पैमाने पर कई कई एकड़ में टमाटर की खेती कर रहे हैं, लेकिन इससे बड़ा नुकसान यह हो जा रहा है कि पेड़ों की कटाई भी धीरे-धीरे की जा रही है और इसकी पूरी जानकारी वन विभाग के मैदानी अमले को भी है लेकिन उसके बाद भी मैदानी कर्मचारी अतिक्रमण हटाने और कार्रवाई करने के बजाय खामोश रहना पसंद करते हैं. जानकारों की माने तो कई वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी इन दबंगों से मिले हुए हैं और यही वजह है कि इस वन परिक्षेत्र में जंगल खतरे में दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़े: दुर्ग जिले के खेतों में धड़ाम हो रही जमीन, बीचोंबीच बने 20 फीट गहरे गड्ढे, पूजा-पाठ करने लगे लोग
ग्रामीणों ने लगाई गुहार, फिर भी नहीं हो रही कार्रवाई
सवाल उठ रहा है कि आखिर ग्रामीणों के द्वारा लगातार कार्रवाई की मांग करने के बाद भी वन विभाग की जिम्मेदार कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं, हैरानी इस बात की है कि वन विभाग इन दिनों जंगलों में पौधारोपण कर रहा है लेकिन दूसरी तरफ दबंग लोग जंगल की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. उम्मीद की जानी चाहिए कि गांव वालों के इस कार्रवाई की मांग के बाद जंगल कब्जा मुक्त होगा और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी.