Surguja: सरगुजा में ठंड के चलते 10 जनवरी तक स्कूलों छात्रों की छुट्टी, आदेश जारी

Surguja School Holidays: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड को देखते हुए सरगुजा में प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के लिए 10 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी गई है. वहीं, मिडिल हाई और हायर सेकेंडरी क्लासेस के समय में बदलाव किया गया है.
cold

फाइल इमेज

Surguja School Timing Change: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस ठंड को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने 10 जनवरी तक प्राइमरी स्कूलों के छात्रों के लिए छुट्टी घोषित कर दी है. वहीं, मीडिल, हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों के छात्रों के लिए टाइमिंग में बदलाव किया गया है.

सरगुजा में 3 दिनों की छुट्टी

सरगुजा जिले में प्राइमरी स्कूलों की छात्रों के लिए 3 दिनों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 10 जनवरी तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में प्राइमरी क्लासेस नहीं लगेंगी. हालांकि, स्कूल के शिक्षक ठंड से बचाव की सभी सुविधाओं के साथ स्कूल पहुंचेंगे और अपनी ड्यूटी करेंगे.

स्कूल के समय में बदलाव

वहीं, मीडिल स्कूल, हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षाओं के संचालन के समय में बदलाव किया गया है. आदेश के मुताबिक दो पाली में संचालित होने वाली शालाएं सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9:30 बजे से लेकर 12:30 बजे तक संचालित होगी. वहीं, शनिवार को दोपहर 12:30 बजे से 4:00 तक संचालित की जाएगी. जबकि एक पाली में संचालित होने वाली शालाएं सोमवार से शुक्रवार तक 10:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक संचालित होगी और शनिवार को सुबह 9:30 बजे से लेकर 12:30 तक संचालित की जाएगी.

ये भी पढ़ें- राजीव चौक से महामाया चौक तक Y शेप फ्लाई ओवर, ट्रैफिक कंट्रोल के लिए रिंग रोड निर्माण, बिलासपुर के विकास का नया रोडमैप तैयार

आदेश जारी

स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव वाला यह आदेश सरगुजा कलेक्टर अजीत वसंत ने जारी किया है. बता दें कि सरगुजा में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच जा रहा है. साथ ही साथ शीतलहर और कोहरे की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं. सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है और यही वजह है कि जिला प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है.

इससे पहले सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिला कलेक्टर के निर्देश पर बलरामपुर जिला के शिक्षा अधिकारी ने एक दिन के लिए सभी सरकारी स्कूलों गैर सरकारी स्कूलों में बच्चों की कक्षाओं को रद्द किया था. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड इसी तरह पड़ती रहेगी और जनजीवन पर इसका असर देखने को मिलेगा.

ज़रूर पढ़ें