Surguja News: पढ़ाई के लिए सालाना 12 लाख खर्च, खपरैल मकान के आंगन में चल रहा स्कूल, लोगों ने बच्चों को भेजना किया बंद
खपरैल मकान के आंगन में चल रहा है स्कूल
Surguja News: सरगुजा के लखनपुर इलाके के गांव में प्राथमिक पाठशाला की बिल्डिंग ही नहीं है. ऐसे में एक व्यक्ति के खपरैल मकान के आंगन में प्राइमरी स्कूल संचालित किया जा रहा है, इसके कारण अब स्कूल में महज 17 बच्चे पढ़ रहे हैं और दो शिक्षक यहां पोस्टेड हैं.
6 महीने से आंगन में चल रहा स्कूल
सरगुजा के इस गांव में पिछले 6 महीने से आंगन में स्कूल संचालित किया जा रहा है, क्योंकि स्कूल का बिल्डिंग जर्जर हो गई है और बिल्डिंग इतनी खतरनाक हो गई कि वहां बच्चों को बिठाना खतरे से खाली नहीं था. इससे पहले प्रशासन द्वारा यहां नया बिल्डिंग नहीं बनवाई गई और यही वजह है कि अब बच्चे और शिक्षक दोनों यहां परेशान हो रहे हैं.
अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे मामले जानकारी उन्हें है और भवन निर्माण के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. सरकार से जब प्रस्ताव पर स्वीकृति मिल जाती है और बजट स्वीकृत हो जाता है तब यहां पर नया बिल्डिंग बनवाया जाएगा.

क्यों नहीं हो पाया बिल्डिंग का निर्माण?
लखनपुर के बीआरसी द्विपेश पांडे ने बताया कि लखनपुर ब्लॉक में 13 नए स्कूल भवन बनाने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. इस गांव में नए स्कूल भवन के लिए इससे पहले भी प्रस्ताव भेजा गया था और उसे मंजूरी भी मिली थी, लेकिन बजट का आवंटन नहीं होने के कारण बिल्डिंग का निर्माण नहीं किया जा सका है.
ये भी पढ़ें- Ambikapur: जल जंगल बचाने के लिए बड़ा आंदोलन; सड़कों पर हजारों लोग, एक महीने का दिया अल्टीमेटम
सरगुजा कलेक्टर ने क्या कहा?
सरगुजा कलेक्टर अजीत वसंत ने कहा है कि जहां स्कूल बिल्डिंग नहीं है, वहां पर भवन के लिए सरकार को प्रस्ताव को भेज दिया गया है, लेकिन अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए डीएमएफ मद से काम कराया जाएगा, इसके लिए आने वाले दिनों में बैठक होने वाली है.