स्वच्छ सर्वेक्षण 2024: छत्तीसगढ़ के 7 नगरीय निकाय को मिलेगा पुरस्कार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु करेंगी सम्मानित

Swachhta Survey 2024: आज स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत राज्य के सात शहरों को स्वच्छता के क्षेत्र में शानदार काम करने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा.
CG News

छत्तीसगढ़ के 7 शहर होंगे सम्मानित

Swachhta Survey 2024: आज स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत राज्य के सात शहरों को स्वच्छता के क्षेत्र में शानदार काम करने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा. रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, कुम्हारी, बिल्हा, पाटन और विश्रामपुर इन सातों नगरीय निकायों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु दिल्ली में सम्मानित करेंगी.

रायपुर को मिनिस्ट्रियल अवॉर्ड

रायपुर नगर निगम को स्वच्छता के क्षेत्र में राज्य स्तर पर बेहतरीन कार्य के लिए केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से मिनिस्ट्रियल अवॉर्ड दिया जाएगा. इसके अलावा बिलासपुर, कुम्हारी और बिल्हा को प्रेसिडेंट्स अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. बिलासपुर को तीन से दस लाख की आबादी वाले बड़े शहरों की श्रेणी में यह सम्मान मिलेगा. कुम्हारी को 20 हजार से 50 हजार आबादी वाले मंझोले शहरों की श्रेणी में और बिल्हा को 20 हजार से कम आबादी वाले छोटे शहरों की श्रेणी में यह पुरस्कार दिया जाएगा.

प्रदेश के तीन निकाय को प्रेसिडेंट अवॉर्ड दिया जाएगा

  1. बिलासपुर नगर निगम – 3 से 10 लाख आबादी श्रेणी में प्रथम
  2. कुम्हारी नगर पालिका – 20 से 50 हजार जनसंख्या वर्ग में
  3. बिल्हा नगर पंचायत – 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी

ये भी पढ़ें- CG Monsoon Session: मॉनसून सत्र का चौथा दिन, भारतमाला प्रोजक्ट घोटाला, गृह निर्माण मंडल के मकानों की बिक्री का उठेगा मुद्दा

सुपर स्वच्छता लीग में चयनित नगर

स्वच्छता में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले नगरों के लिए इस बार पहली बार सुपर स्वच्छता लीग की शुरुआत की गई है. छत्तीसगढ़ के 3 नगरीय निकायों को इसमें स्थान मिला है। अंबिकापुर नगर निगम (50,000 – 3 लाख आबादी वर्ग), पाटन नगर पंचायत (20,000 से कम आबादी) और विश्रामपुर नगर पंचायत (20,000 से कम आबादी)।

स्वच्छता के क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन करने वाले शहरों को पहचान देने के लिए इस साल सुपर स्वच्छता लीग (एसएसएल) नामक एक विशेष श्रेणी की शुरुआत की गई है. इस लीग में वे शहर शामिल किए गए हैं, जो पिछले तीन वर्षों में कम से कम एक बार शीर्ष तीन में स्थान प्राप्त कर चुके हैं। वर्तमान वर्ष में अपनी संबंधित जनसंख्या श्रेणी में शीर्ष 200 में बने हुए हैं.

ज़रूर पढ़ें