छत्तीसगढ़ में तीजा पोरा की धूम: मंत्री रामविचार नेताम के बंगले पर पहुंचे राज्यपाल-मंत्री, पूर्व CM भूपेश बघेल ने झूला झूला

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में धूमधाम से तीजा पोरा का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रदेश के डिप्टी CM अरुण साव, मंत्रियों और पूर्व CM भूपेश बघेल के अलग-अलग रंगों की तस्वीर सामने आई है.
teeja_pora

छत्तीसगढ़ में तीजा पोरा की धूम

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में धूमधाम से तीजा पोरा का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रदेश के मंत्री रामविचार नेताम के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन में शामिल होने के लिए राज्यपाल रामेन डेका, डिप्टी CM अरुण साव, शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव, कैबिनेट मंत्री खुशवंत साहेब सहित कई मंत्री और नेता पहुंचे. वहीं, रायपुर के सुभाष स्टेडियम में पूर्व CM भूपेश बघेल ने भी तीजा पोरा तिहार मनाया.

छत्तीसगढ़ में तीजा पोरा की धूम

छत्तीसगढ़ में धूमधाम से तीजा पोरा तिहार मनाया जा रहा है. पोरा तिहार प्रदेश की परंपरा, संस्कृति और लोक जीवन की गहराइयों से जुड़ा है. इस दिन किसान उत्साह से बैलों और जाता-पोरा को तैयार कर उनकी पूजा करते हैं. साथ ही अच्छी फसल और घर को धन-धान्य से परिपूर्ण होने के लिए प्रार्थना करते हैं.

कृषि मंत्री रामविचार नेताम के बंगले पर आयोजन

प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम के नवा रायपुर स्थित आवास पर धूमधाम से तीजा पोरा तिहार का आयोजन किया गया. इस दौरान मंत्री रामविचार नेताम अपने परिवार के साथ पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए. पोरा तिहार मनाने के लिए राज्यपाल रामेन डेका, डिप्टी CM अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, आबकारी मंत्री लखन लाल देवांगन, शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव और कैबिनेट खुशवंत साहेब सहित कई नेता उनके आवास पहुंचे.

पूर्व CM भूपेश बघेल ने झूला झूला

रायपुर के सुभाष स्टेडियम में पोरा तिहार का भव्य आयोजन किया गया. इसमें शामिल होने के लिए पूर्व CM भूपेश बघेल भी पहुंचे. स्टेडियम में बड़ी संख्या में महतारी और बहनें तिहार मनाने के लिए पहुंची. इस दौरान भूपेश बघेल ने झूला भी झूला.

बता दें कि पूर्व CM भूपेश बघेल का आज जन्मदिन भी है. तीजा पोरा तिहार के मौके पर जब भूपेश बघेल सुभाष स्टेडियम पहुंचे तो बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान लोक कलाकारों ने पारंपरिक गीतों और नृत्य कला की प्रस्तुति भी दी.

ये भी पढ़ें- न ऑटो न टैक्सी… ‘लिफ्ट’ पर चलता है छत्तीसगढ़ का यह पूरा शहर

ज़रूर पढ़ें