Chhattisgarh में कोरोना ब्लास्ट! इन जिलों में मिले 5 नए मरीज मिले, 45 पहुंची एक्टिव केस की संख्या

Chhattisgarh Corona Update: कोरोना का नया वैरियंट छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा है. इसी बीच 3 रायपुर और 2 बिलासपुर में नए मरीज मिले हैं. अब तक प्रदेश में 75 कोराना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं.
Covid-19

बढ़ रहे कोरोना के नए मामले

Chhattisgarh Corona Update: कोरोना का नया वैरियंट छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा है. इसी बीच 3 रायपुर और 2 बिलासपुर में नए मरीज मिले हैं. अब तक प्रदेश में 75 कोराना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं, जो एक खतरनाक संकेत है. 

छत्तीसगढ़ में बढ़े कोरोना के मामले

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 5 नए मरीज मिले है. इसमें 3 रायपुर और 2 बिलासपुर में नए पेशेंट शामिल है. जिससे अब प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 75 हो गई है. वहीं, 45 एक्टिव केस हैं.

ये भी पढ़ें- विस्तार न्यूज की खबर का असर, 15 साल से तरस रहे ग्रामीणों को मिलेगा पक्का पुल, पहले देशी जुगाड़ से बनाने को थे मजबूर

ऐसे रखें खुद को सुरक्षित

भारत सरकार के स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, वर्तमान में कोविड-19 के लक्षण सामान्य फ्लू की तरह ही हैं, जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं है. राज्य सरकार ने मौसमी बीमारियों और कोविड-19 दोनों से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी में हल्के सर्दी-जुकाम, बुखार या गले में खराश जैसे लक्षण दिखें, तो वह निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें. साथ ही सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे सजग रहें, लेकिन भयभीत न हों.

राज्य सरकार तैयार

कोरोना से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार तैयार है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि राज्य के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, सिविल सर्जनों और मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पताल कोविड-19 के संदिग्ध मामलों की निगरानी करें, आवश्यक जांच कराएं और समय पर सैंपल परीक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करें.

ज़रूर पढ़ें