Chhattisgarh में अब जमीन रजिस्ट्री होगी आसान, घर बैठे मिलेगी सुविधा, सिस्टम में होंगे ये बदलाव

chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में अब जमीन रजिस्ट्री और आसान होगी. इसके लिए रजिस्ट्री नियम में 10 बदलाव किए गए है. सोमवार को पंजीयन विभाग के मंत्री ओपी चौधरी इसे लेकर जानकारी दी.
Chhattisgarh News

वित्तमंत्री ओपी चौधरी

chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में अब जमीन रजिस्ट्री और आसान होगी. इसके लिए रजिस्ट्री नियम में 10 बदलाव किए गए है. सोमवार को पंजीयन विभाग के मंत्री ओपी चौधरी इसे लेकर जानकारी दी. साथ ही मंत्री चौधरी ने पंजीयन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के कामों की समीक्षा भी की.

छत्तीसगढ़ में रजिस्ट्री होगी आसान

प्रदेश में रजिस्ट्री नियम में 10 बदलाव किए है. इससे लोगों को रजिस्ट्री में आसानी होगी. मंत्री ओपी चौधरी ने फील्ड स्तर पर विभागीय सेवाओं के संचालन में आ रही समस्याओं को भी सुना और तकनीकी सेवाओं को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए अधिकारियों से सुझाव प्राप्त किए, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम जनता के लिए शासन द्वारा दी जा रही विभिन्न सुविधाओं का प्रचार-प्रसार करें और पंजीयन कार्यालयों में फ्लैक्स व बैनर लगाए जाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा पक्षकार इन सेवाओं का लाभ उठा सकें.

जमीन रजिस्ट्री सिस्टम में होंगे 10 बदलाव

1- आधार लिंक सुविधा
2- ऑनलाइन सर्च और डाउनलोड
3- भारमुक्त प्रमाण पत्र
4- कैशलेस पेमेंट की सुविधा
5- व्हाट्सऐप मैसेज सर्विसेज
6- डिजी-लॉकर की सुविधा
7- ऑटो डीड जनरेशन की सुविधा
8- डिजी-डॉक्यूमेंट की सुविधा
9- घर बैठे रजिस्ट्री
10- स्वतः नामांतरण

ओपी चौधरी ने की कामों की समीक्षा

अफसरों से मंत्री ने कहा कि अर्जेंट केस जैसे कि पारिवारिक दान, हक त्याग में पंजीयन फीस मात्र 500 रुपए लिए जाएं. बैठक में अफसरों ने बताया कि पंजीयन विभाग ने राज्य के लिए 2 हजार 979 करोड़ का राजस्व हासिल किया है. विभाग में 85 नए पदों पर भर्ती की जानी है. मंत्री चौधरी ने इसे भी जल्द शुरू करने को कहा है.

ज़रूर पढ़ें