धनतेरस से लेकर छठ तक भीड़ ने तोड़े सारे रिकार्ड, 10 दिन में 7 लाख से ज्यादा यात्रियों ने रायपुर स्टेशन से किया सफर

CG News: रायपुर स्टेशन ही नहीं रायपुर मंडल के अन्य स्टेशनों पर भी भारी संख्या में यात्रियों ने इस त्योहारी सीजन में सफर किया है.
CG News

Train(File image)

Indian Railway: रायपुर में इस त्योहारी सीजन ट्रेनों और स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली. दिवाली और छठ पूजा पर भारी संख्या में यात्रियों ने ट्रेन से सफर किया है. रेलवे के मुताबिक, इस त्योहारी सीजन में धनतेरस से लेकर छठ पूजा तक रायपुर स्टेशन से 7,16,205 यात्रियों ने अपना सफर किया.

वहीं बात करें एक दिन के यात्रियों के आवागमन की, तो रायपुर स्टेशन में एक दिन में औसतन 90,425 यात्रियों ने सफर किया. हालांकि पिछले साल ये आंकड़ा 1,05,863 तक पहुंच गया था.

इस साल चली दोगुनी त्योहार स्पेशल ट्रेन

साल 2024 के मुकाबले इस साल रायपुर मंडल के स्टेशनों से करीब दोगुनी स्‍पेशल ट्रेनें गुजरी हैं. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, इस साल 12 से अधिक त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं, जबकि पिछले साल इनकी संख्‍या 5-6 थी.

इस साल करीब 15 हजार से अधिक यात्रियों को कन्फर्म सीट मिल पाई है. बात करें प्रतिदिन चली ट्रेनों की संख्या की, तो इस बार धनतेरस से लेकर छठ पूजा तक हर दिन लगभग 123 से 135 ट्रेन चली हैं. वहीं साल 2024 में ये आंकड़ा 111-120 ट्रेनों तक सीमित था.

ये भी पढ़ें: CG Rajyotsav: रायपुर के आसमान में गूंजेगा वायुसेना का शौर्य, राज्योत्सव पर होगा सूर्यकिरण एयर शो

इन स्‍टेशनों में भी यात्रियों की भारी संख्‍या

रायपुर स्टेशन ही नहीं रायपुर मंडल के अन्य स्टेशनों में भी भारी संख्या में यात्रियों ने इस त्योहारी सीजन में सफर किया है. धनतेरस से लेकर छठ पूजा तक रायपुर से 7,16,205 यात्रियों ने सफर किया है. वहीं दुर्ग स्टेशन से 3,05,363, तिल्दा स्टेशन से 56,672, भाटापारा से 1,06,496 और पावर हाउस स्टेशन से करीब 61,813 यात्रियों ने सफर किया.   

ज़रूर पढ़ें