एमपी-यूपी के पास है छत्तीसगढ़ का ये हिडन वॉटरफॉल, जहां पत्थरों के बीच से बहता है झरना, देखें Photos
छत्तीसगढ़ प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है. सरगुजा से बस्तर तक अनेक प्राकृतिक झरने मौजूद हैं जो अत्यंत मनमोहक नजर आते हैं. वहीं सूरजपुर का रकसगंडा झरना (Rakasganda Waterfall) भी कोई कम नहीं है. यहां भी साल भर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है.
Written By
श्वेक्षा पाठक
|
Last Updated: Dec 23, 2025 11:17 AM IST
छत्तीसगढ़ प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है. सरगुजा से बस्तर तक अनेक प्राकृतिक झरने मौजूद हैं जो अत्यंत मनमोहक नजर आते हैं.
वहीं सूरजपुर का रकसगंडा झरना (Rakasganda Waterfall) भी कोई कम नहीं है. यहां भी साल भर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है.
रेण नदी पर बनने वाला यह झरना सूरजपुर जिले के अंचल चांदनी बिहारपुर क्षेत्र में बहता है, जहां से एमपी और बलरामपुर जिले का बॉर्डर है.
इस झरने के आस-पास तीन दिशाओं में सिर्फ पहाड़ और जंगल ही नजर आते हैं, जो सर्दी के मौसम में अत्यंत सुंदर दिखाई पड़ते हैं.
सरहदी इलाके में होने की वजह से रकसगंडा झरने में एमपी और यूपी के सैलानियों का आना-जाना होता है. यहां पूरे साल लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं.
अब रकसगंडा झरने के पास घूमने पहुंचने वालों के लिए वॉच टॉवर बनाया गया है, जिसके ऊपर से झरने को देखा जा सकता है.
झरने के आस-पास के विशेष संरक्षित जनजाति पंडो निवास करते हैं, जो तीर-धनुष लेकर लोगो को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.