CG News: विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रबंधन करने वाले बनेगें जिला अध्यक्ष, बाल कृष्ण पाठक को लेकर भी TS सिंहदेव का बयान आया सामने

CG News: छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी CM TS सिंहदेव ने नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जिला अध्यक्ष वही बनेंगे जो आने वाले विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रबंध कर पाएंगे.
ts_singhdeo

पूर्व डिप्टी CM TS सिंहदेव

CG News: छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी CM TS सिंहदेव ने नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पूरे छत्तीसगढ़ में कुल 41 कांग्रेस जिला अध्यक्ष हैं, और सभी से उनका सम्पर्क है, भूपेश बघेल का भी सम्पर्क है. उन्होंने कहा है कि जिला अध्यक्ष वही बनेंगे जो आने वाले विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रबंध कर पाएंगे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि सरगुजा संभाग में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूरे 14 सीटों पर चुनाव हार गई. यही वजह रही कि बालकृष्ण पाठक को सरगुजा का जिला अध्यक्ष बनाया गया, जबकि बालकृष्ण पाठक प्रदेश स्तर के नेता हैं लेकिन ऐसे विपरीत परिस्थिति में उन्हें जिला अध्यक्ष बनाया गया है ताकि आने वाले चुनाव में स्थिति बेहतर हो सके.

वरना वे जिला अध्यक्ष का पद स्वीकार नहीं करते, विपरीत स्थिति में उन्होंने यह जिम्मेदारी स्वीकार की है. कुल मिलाकर पूर्व उप मुख्यमंत्री सिंहदेव ने साफ तौर पर इशारा कर दिया है, कि आने वाले दिनों में भी बालकृष्ण पाठक सरगुजा कांग्रेस जिला अध्यक्ष बने रहेंगे.

विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रबंधन करने वाले बनेगें जिला अध्यक्ष – टीएस

अंबिकापुर में सिंहदेव ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर कहा कि दिल्ली में आयोजित बैठक में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर राय शुमारी की गई है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में फिलहाल कांग्रेस की सरकार नहीं है, ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में जो लोग मजबूती के साथ चुनावी प्रबंधन कर पाएंगे और पार्टी को सही दशा और दिशा देते हुए काम कर पाएंगे. उन्हीं लोगों को जिला अध्यक्ष बनाया जाएगा. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कौन किसका समर्थक है और कौन किसके पक्ष का है, इस बार के जिला अध्यक्ष नियुक्ति में यह सब नहीं चलने वाला है.

ये भी पढ़ें- CG News: दो नहीं एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे PM मोदी, 1 नवंबर को पहुंचेंगे रायपुर

इससे पार्टी को मिलेगी मजबूती

उन्होंने कहा कि पहले ब्लॉक लेवल के पदाधिकारियों के वोटिंग के बाद जिला अध्यक्ष तय किया जाता था लेकिन इस बार संगठन ने नए तरीके से जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की है और इससे पार्टी को मजबूती मिलने वाली है.

TS बाबा ने सरगुजा जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर विशेष तौर पर कहा कि यहां कांग्रेस अपने सभी 14 विधानसभा सीट हार गई. इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि जनता पार्टी के लहर में भी कांग्रेस यहां एक विधानसभा सीट कम से कम जीतती थी, सीतापुर विधानसभा जीत ही जाते थे लेकिन वहां भी हार गए.

ज़रूर पढ़ें