बीजापुर में आंखों के ऑपरेशन में लापरवाही का मामला, जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित, 3 दिनों में देनी होगी रिपोर्ट

CG News: स्थिति को गंभीरता को देखते हुए गंभीर रूप से प्रभावित 9 मरीजों को रायपुर के डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल में रेफर किया गया है. यहां जरूरी उपकरण और दवाइयां उपलब्ध कराई गई है. इसके साथ ही मरीजों की सतत निगरानी रखी जा रही है.
A three-member committee has been formed to investigate the negligence in eye surgery in Bijapur.

बीजापुर जिला अस्पताल (फाइल तस्वीर)

CG News: बीजापुर के जिला अस्पताल में आंखों के ऑपरेशन में लापरवाही बरतने के मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित गई है. इस समिति में डॉक्टर निधि अग्रवाल, डॉक्टर महेश सामल और डॉक्टर शशि अग्रवाल शामिल हैं. कमेटी को 3 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करना होगा. इस पूरे मामले में स्वास्थ्य आयुक्त ने चिंता जताई है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

क्या है पूरा मामला?

बीजापुर जिला अस्पताल में 24 अक्टूबर को नेत्र रोग विभाग में विशेष सर्जिकल शिविर आयोजित किया गया था. इसमें कुल 14 मरीजों की आंखों का ऑपरेशन किया गया, जिसमें से 9 मरीजों की स्थिति बिगड़ गई. ऑपरेशन के बाद दो दिनों तक सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन धीरे-धीरे आंखों में जलन, सूजन के साथ-साथ धुंधला दिखाई देने लगा. इनमें से कुछ मरीजों ने बताया कि ऑपरेशन के बाद उन्हें बिल्कुल दिखाई नहीं दे रहा है.

मरीजों को रायपुर रेफर किया गया

स्थिति को गंभीरता को देखते हुए गंभीर रूप से प्रभावित 9 मरीजों को रायपुर के डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल में रेफर किया गया है. यहां जरूरी उपकरण और दवाइयां उपलब्ध कराई गई है. इसके साथ ही मरीजों की सतत निगरानी रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें: CG Liquor Scam: ED ने चैतन्य बघेल की 61.20 करोड़ की संपत्ति की अटैच, 364 प्लॉट और खेत भी शामिल

स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त सह संचालक डॉक्टर प्रियंका शुक्ला ने जांच समिति को निर्देश दिए हैं कि बीजापुर अस्पताल पहुंचकर जल्द से जल्द जांच शुरू की जाए. समिति को यह भी कहा गया है कि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो, इसके लिए ठोस सिफारिशें तैयार करें.

ज़रूर पढ़ें