Janjgir: अचानक पटरी से उतरी ट्रेन, 9 वैगन हुई डिरेल, कई घंटे की मशक्कत के बाद बहाल हुआ ट्रैक
CG News: जांजगीर-चांपा क्षेत्र के मड़वा प्लांट की लाइन में मालगाड़ी डिरेल हो गई और पटरी से 9 वैगन उतर गए. कोयला अनलोड करने के बाद वापसी में मालगाड़ी डिरेल हुई.
CG News: जांजगीर-चांपा क्षेत्र के मड़वा प्लांट की लाइन में मालगाड़ी डिरेल हो गई और पटरी से 9 वैगन उतर गए. कोयला अनलोड करने के बाद वापसी में मालगाड़ी डिरेल हुई. सूचना के बाद रेलवे की ART यानी दुर्घटना राहत टीम पहुँची और वैगन को दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया.
कई घंटे की मशक्कत के बाद बहाल हुआ ट्रैक
कई घंटो के बाद डिरेल हुए वैगन को पटरी पर लाया जा सका. राहत की बात रही कि मालगाड़ी के डिरेल होने की घटना पैसेंजर रूट पर नहीं हुई जिससे यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हुई. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी द्वारा मड़वा में इकाई संचालित की जा रही है। प्लांट तक रेल लाइन बिछी है, जहाँ से कोयला लाया जाता है.
खबर में अपडेट जारी है….