CG News: अंबिकापुर के गार्बेज कैफे को लेकर सियासत, टीएस सिंह देव बोले- PM मोदी कांग्रेस के काम की तारीफ कर रहे
PM मोदी और टीएस सिंह देव.
CG News: छत्तीसगढ़ में अब गार्बेज कैफे को लेकर सियासत शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में अंबिकापुर के गार्बेज कैफे की तारीफ की थी. अब पूर्व मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने पीएम मोदी के तारीफ करने पर तंज कसा है. टीएस सिंह देव ने कहा कि मुझे काफी खुशी हो रही है कि पीएम मोदी कांग्रेस के काम की तारीफ कर रहे हैं.
‘PM मोदी कहते हैं कि 70 साल में क्या किया’
पूर्व मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा, ‘मुझे अंबिकापुर और सरगुजा होने के नाते मुझे खुशी और गर्व भी है. कांग्रेस की नगर निगम की सरकार के दौरान 6 साल पहले इसकी शुरुआत हुई थी. हमारे मेयर डॉ अजय तिर्की के कार्यकाल के दौरान इन लोगों ने एक अनूठी योजना गार्बेज कैफे के नाम पर शुरू की थी. इस योजना में 19 हजार किलो प्लास्टिक इकट्ठा हुई थी और करीब 23 हजार लोग लाभान्वित हुए थे.
प्रधानमंत्री ने अब तारीफ की है तो मुझे खुशी है. क्योंकि प्रधानमंत्री तो कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 सालों में कुछ किया नहीं है. गनीमत है कि उन्होंने कांग्रेस के काम को पहचाना और सराहना की. उन्होंने अंबिकापुर में जो कांग्रेस के समय में जो काम हुआ था, उसकी तारीफ की.’
PM मोदी ने की कार्बेज कैफे की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के गार्बेज कैफे का कॉन्सेप्ट बेहद पसंद आया है. उन्होंने अपने रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ में इस कैफे की तारीफ की है. उन्होंने इस कैफे को प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के लिए एक प्रेरक उदाहरण बताया. साथ ही देश को इसका उदाहरण देते हुए कहा कि अंबिकापुर बताता है जब प्रयास किए जाए तो बदलाव संभव है.
कैफे का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा- ‘यहां आधे किलो गार्बेज दे कर नाश्ता कर सकते हैं. वहीं, 1 किलो गार्बेज दे कर दिन या रात का खाना खा सकते हैं. प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट में ये एक प्रेरक उदाहरण है कि जब ठान लिया जाए तो बदलाव भी किया जा सकता है. अंबिकापुर बताता है जब प्रयास किए जाए तो बदलाव संभव है.’