CG News: रायपुर के ब्‍लू वॉटर में डूबे छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल के दो छात्र, रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी

CG News: जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल, टाटीबंध के 7-8 छात्र अपने दोस्तों के साथ स्कूल बंक करके घूमने के लिए एयरपोर्ट के पास ब्लू वॉटर पहुंचे थे.
Blue water Raipur news

ब्लू वाटर न्‍यूज रायपुर

CG News: राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां माना थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ब्लू वॉटर में नहाने गए छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल दो छात्र गहरे पानी में डूब गए. सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और दो छात्रों की तलाश शुरू कर दी. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.  

नहाते समय डूबे दोनों छात्र

जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल, टाटीबंध के 7-8 छात्र अपने दोस्तों के साथ स्कूल बंक करके घूमने के लिए एयरपोर्ट के पास ब्लू वॉटर पहुंचे थे. इसी दौरान कुछ छात्र नहाने के लिए पानी में उतरे. नहाते समय जयेश साहू (कबीरनगर) और मृदुल वंजारिया (बस्तर) नामक दो छात्र गहरे पानी में चले गए, लेकिन तैराकी ना आने के कारण बाहर नहीं निकल सके  और डूब गए.

डूबने वाले दोनों छात्र कक्षा 10वीं के बताए जा रहे हैं. दोनों के डूबने की सूचना अन्य छात्रों ने पुलिस को दी. हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ, जबकि पुलिस को इसकी सूचना करीब 12:30 बजे मिली

छात्रों की तलाश जारी

सूचना मिलते ही माना थाना पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. SDRF की टीम मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभी तक दोनों युवकों की तलाश जारी है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही छात्रों के परिजन और बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए.

ये भी पढ़ें: CG News: एमसीबी में गंभीर बीमारी से जूझ रही बच्ची, 3 साल से खाट पर पड़ी, परिजनों ने स्वास्थ्य मंत्री से लगाई गुहार

स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्र बिना किसी शिक्षक या अभिभावक की जानकारी के यहां पहुंचे थे. जैसे ही उनमें से दो साथी गहरे पानी में चले गए, बाकी छात्रों ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया. इसके बाद पुलिस और बचाव दल को सूचना दी गई.

ज़रूर पढ़ें