छत्तीसगढ़ के 2 दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, CM साय ने किया स्वागत, कल बस्तर दशहरा मेले में होंगे शामिल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री साय ने गृहमंत्री का एयरपोर्ट पर स्वागत किया.
CM Sai welcomed Home Minister Amit Shah at the airport.

सीएम साय ने गृहमंत्री अमित शाह का एयरपोर्ट पर स्वागत किया.

Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री साय ने गृहमंत्री का एयरपोर्ट पर स्वागत किया. अमित शाह का यह दो दिवसीय दौरा छत्तीसगढ़ के लिए बेहद खास है. 1 मार्च 2026 तक देश भर से नक्सलवाद के खात्मे की डेडलाइन तय करने के बाद एक बार फिर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ पहुंच चुके हैं.

कल बस्तर दशहरा मेले में होंगे शामिल

कल यानी 4 अक्टूबर को गृहमंत्री अमित शाह बस्तर दशहरा मेले में शामिल होंगे. बस्तर का मुरिया दरबार जगदलपुर के सिरहासार भवन में आयोजित होगा. यहां अमित शाह आदिवासी प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे. साथ ही लाल बाग में स्वदेशी मेला में स्थानीय हस्तशिल्प और सांस्कृतिक प्रदर्शनियों का अवलोकन करेंगे. यहां पर वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

‘मिशन 2026’ की समीक्षा करेंगे अमित शाह

बस्तर दशहरा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. बस्तर दशहरा समिति ने गृहमंत्री को दशहरा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित मुरिया दरबार में शामिल होने का निमंत्रण दिया था. जिसके बाद गृहमंत्री यहां पहुंच रहे हैं. सभी को इंतजार है कि जनसभा को संबोधित करने के दौरान वे नक्सलियों की शांति वार्ता को लेकर क्या बोलेंगे. बताया जा रहा है कि यहां अमित शाह ‘मिशन 2026’ के तहत नक्सल उन्मूलन की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे. प्रतिनिधियों से संवाद के अलावा नक्सल उन्मूलन की रिपोर्ट वे अफसरों से लेंगे.

कल का गृहमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

कल गृहमंत्री अमित शाह सुबह 11 बजे रायपुर के होटल मेफेयर सड़क मार्ग से पहुंचे पहुंचेंगे. फिर 11 बजकर 15 मिनट पर रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से जदगलपुर एयरपोर्ट दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर पहुंचेंगे. फिर यहां से सड़क मार्ग से माता दंतेश्वरी मंदिर में मां के दर्शन करेंगे. फिर यहां से सड़क मार्ग के जरिए जगदलपुर में सिरहासार भवन पहुंचेंगे. फिर लालबाग में दोपहर 1 बजकर 2.30 बजे तक कार्यक्रम में शामल होंगे.

ये भी पढ़ें: CG News: नक्सलियों के बीच 2 फाड़! नक्सली कमांडर सोनू के हथियार डालने की बात का 2 नक्सल कमेटी ने समर्थन किया

ज़रूर पढ़ें