CG News: बाल-बाल बचे केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, कार में लोहे की रॉड टकराने से शीशा क्षतिग्रस्त, सभी सुरक्षित

CG News: केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र बिलासपुर से रायपुर होते हुए दिल्ली जाने के लिए प्रस्थान कर रहे थे. इसी दौरान चंदेली (दामाखेड़ा) के समीप एक अप्रत्याशित घटना घटी, जब एक लोहे की रॉड चलती गाड़ी के सनरूफ/मिरर क्षेत्र से टकराकर वाहन के ग्लास को क्षतिग्रस्त करती हुई गाड़ी के भीतर आ गई.
CG News

बाल-बाल बचे केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू

CG News: केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री और बिलासपुर लोकसभा सांसद तोखन साहू शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र बिलासपुर से रायपुर होते हुए दिल्ली जाने के लिए प्रस्थान कर रहे थे. इसी दौरान चंदेली (दामाखेड़ा) के समीप एक अप्रत्याशित घटना घटी, जब एक लोहे की रॉड चलती गाड़ी के सनरूफ/मिरर क्षेत्र से टकराकर वाहन के ग्लास को क्षतिग्रस्त करती हुई गाड़ी के भीतर आ गई. यदि सनरूफ/मिरर संरचना नहीं होती, तो यह रॉड सीधे चालक की ओर जा सकती थी.

कार में लोहे की रॉड टकराने से शीशा क्षतिग्रस्त

घटना के समय वाहन क्रमांक CG 04 M 7200 में श्री साहू के साथ उनके निजी स्टाफ एवं सुरक्षा अधिकारी मौजूद थे. घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, केवल वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ है.

बाल-बाल बचे केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू

घटना के उपरांत एस्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात पुलिस बल द्वारा संबंधित लोहे की रॉड को सुरक्षित रूप से जब्त कर लिया गया है. यह घटना आकस्मिक थी अथवा इसमें सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ा कोई अन्य पहलू है, इसकी जांच की जाएगी. तोखन साहू एवं वाहन में सवार सभी लोग पूर्णतः सुरक्षित हैं.

ज़रूर पढ़ें