Video: बिलासपुर-कोरबा से रायपुर आईं वॉलीबॉल खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़, बदमाश ने काट दी एक लड़की की उंगली
बदमाशों ने लड़कियों के साथ की छेड़खानी
Raipur: राजधानी रायपुर में वॉलीबॉल खिलाड़ी लड़कियों के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. जहां महादेव घाट से बर्थडे पार्टी कर देर रात लड़कियों पर बदमाशों ने हमला बोल दिया. जिसका वीडियो सामने आया है.
देर रात बदमाशों ने खिलाड़ियों के साथ की छेड़छाड़
ये घटना देर रात कि है जब लड़कियां महादेव घाट से बर्थडे पार्टी कर लौट रहीं थी. तब बदमाशों ने उनके साथ छेड़छाड़ की. ये लड़कियां बिलासपुर और कोरबा की बताई जा रही हैं. इसमें बदमाश में एक लड़की की उंगली काट दी. जिसे लेकर लड़कियों ने थाने में शिकायत की. ये पूरा मामला DD नगर थाना का है.
ये भी पढ़ें- बसवाराजू के बाद नक्सलियों का सेंट्रल कमेटी मेंबर सुधाकर भी ढेर, 1 करोड़ का था इनाम
सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें बदमाश लड़कियों के साथ बदतमीजी करते दिख रहे है. और गली गलौज भी कर रहे है.
ये भी पढ़ें- बदलते बस्तर की तस्वीर! अब सुरक्षा कैंपों में खुलेंगे राशन दुकान और सीएससी केंद्र, नहीं करना होगा लंबा सफर
लड़कियों को आई चोटें
बदमाशों के हमले के बाद लड़कियों को चोटें भी आई है. वहीं बदमाश ने एक खिलाड़ी की उंगली भी काट दी और चेहरे पर भी गंभीर चोटें आई है.