‘यह तो पहला स्टेप है…’ तोमर ब्रदर्स के खिलाफ बुलडोजर एक्शन पर गृह मंत्री का रिएक्शन, डिप्टी CM अरुण साव ने भी किया पोस्ट
तोमर ब्रदर्स पर बुलडोजर एक्शन
CG News: भारत में एक कहावत है- ‘अति का अंत जरूर होता है’ और ऐसा ही कुछ छत्तीसगढ़ के रायपुर के तोमर बंधुओं के साथ हुआ है. दोनों भाइयों ने लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनकी मेहनत की कमाई को लूटा और उससे अपना आलीशान घर और कई प्रॉपर्टी बनाई. अब वो सभी चीजें तोमर बंधुओं से छिनती जा रही हैं. सूदखोरी, धमकी और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोपों में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर और वीरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. 27 जुलाई की सुबह नगर निगम की टीम ने भाठागांव स्थित उनके अवैध रूप से बने ऑफिस को बुलडोजर से ढहा दिया. यह ऑफिस रोहित तोमर ने अपनी पत्नी भावना तोमर के नाम पर बनाया था, जहां से वह सूदखोरी का अवैध कारोबार संचालित करता था. तोमर बंधु पिछले दो महीने से फरार हैं और रायपुर पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया है।. इस कार्रवाई को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा और उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कड़ा रुख अपनाया है. गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि किसी बड़े नेता के साथ फोटो खिंचवाने से कोई कानून से ऊपर नहीं हो जाता. वहीं, डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा- ‘जब हम विपक्ष में थे तब भी बुलडोजर की बात करते थे. आज सत्ता में हैं तो कार्रवाई करके दिखा रहे हैं.’
‘यह पहला स्टेप है…’
तोमर ब्रदर्स के खिलाफ इस एक्शन पर प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा की प्रक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा- ‘यह पहला स्टेप है. कार्रवाई में और भी स्टेप शेष हैं. विष्णु देव सरकार में सुशासन है तो सुदर्शन चक्र भी है. कोई व्यक्ति मंत्री-मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने से बड़ा नहीं हो जाता. तोमर बंधुओं ने बहुत से लोगों को परेशान किया है. कोर्ट के निर्देश पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी. कानून से ऊपर कोई नहीं है.’
डिप्टी CM अरुम साव ने किया पोस्ट
इस कार्रवाई को लेकर डिप्टी CM अरुण साव ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है. उन्होंने लिखा- ‘बुलडोजर तो चलेगा… हम विपक्ष में थे तब भी स्पष्ट थे. आज जनसेवा के लिए शासन में हैं तब भी स्पष्ट हैं…! तब माइक से अपराधियों और आताताईयों को बोलते थे, आज हमारे नगर निगम का बुलडोजर बोलता है..! विष्णु के सुशासन में एक बात स्पष्ट है, कानून के ऊपर कोई नहीं है, चाहे जितना बड़ा तुर्रम खां हो ! तोमर बंधु हों या जिहादी बंधु हों…आतंक का फन फैलाओगे तो फन कुचलने का हुनर भी “सुशासन सरकार” को मालूम है.’
तोमर ब्रदर्स पर बुलडोजर एक्शन
तोमर बंधुओं की पत्नियों को पुलिस ने पहले से गिरफ्तार कर लिया है. 10 दिन पहले ही पुलिस ने भावना तोमर को गिरफ्तार किया था. वह ‘शुभकामना वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड’ की संचालिका थी और कंपनी के नाम पर जमीन की खरीदी-बिक्री करती थी. भावना ने भिलाई निवासी मनोज वर्मा से 3 लाख रुपए कर्ज देने के बदले उसकी जगुआर कार गिरवी रख ली थी, लेकिन 5 लाख लौटाने के बावजूद वह कार वापस नहीं कर रही थी और 10 लाख की मांग कर रही थी. पुलिस ने भावना से कार, दो मोबाइल और दस्तावेज जब्त किए हैं. रोहित और वीरेंद्र सिंह तोमर पर पुरानी बस्ती, कोतवाली, राजेंद्र नगर, गुढ़ियारी और तेलीबांधा थानों में ब्लैकमेलिंग, मारपीट, धमकी, सूदखोरी जैसे गंभीर अपराधों के 30 से अधिक मामले दर्ज हैं.
रोहित सिंह तोमर ‘गोल्डन मैन’
रोहित सिंह तोमर ‘गोल्डन मैन’ के नाम से जाना जाता था और अपने रसूख को बनाए रखने के लिए बड़े कार्यक्रमों में शामिल होता था. पुलिस के अनुसार तोमर बंधुओं के खिलाफ वर्षों से लोग शिकायत नहीं कर पा रहे थे, लेकिन हालिया कार्रवाई के बाद अब कई पीड़ित सामने आ रहे हैं. एक पीड़ित ने बताया कि उसने 10 लाख रुपए का कर्ज लिया था लेकिन सूद में 1 करोड़ 10 लाख रुपए चुका दिए, फिर भी उसे डराया-धमकाया जाता रहा.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ की महिलाओं के इस काम के ‘मुरीद’ हुए PM मोदी, मन की बात में की तारीफ
14 जुलाई को कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर रोहित और वीरेंद्र तोमर को फरार घोषित किया गया है और उद्घोषणा नोटिस जारी कर दिया गया है. अब अगर वे तय समय तक कोर्ट में पेश नहीं होते हैं तो पुलिस गैरजमानती वारंट या कुर्की की कार्रवाई कर सकती है.
रोहित तोमर के घर पर ताला, चस्पा किया नोटिस
इस एक्शन के बाद टीम ने रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर के घर पर ताला जड़ दिया है. इसके अलावा घर के बाहर कोर्ट का नोटिस चस्पा किया गया है, जिसमें 18 अगस्त तक पेश होने की बात लिखी है.