Vistaar News Health Conclave: ब्रेस्ट और सवाईकल कैंसर में किन बातों का रखें खास ध्यान, कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. भावना सिरोही ने बताया
कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. भावना सिरोही
Vistaar News Health Conclave: विस्तार न्यूज़ ने शनिवार को हेल्थ कॉन्क्लेव का आयोजन किया. इस कॉन्क्लेव में अलग-अलग क्षेत्रों के डॉक्टर्स शामिल हुए. जिन्होंने लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों पर अपनी बेबाकी से राय रखी. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी शामिल हुए. इस दौरान बालको मेडिकल सेंटर की कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. भावना सिरोही ने कैंसर के बारे जानकारी साझा की.
खांसी-जुकाम की तरह ठीक हो सकता है कैंसर -डॉ. भावना सिरोही
कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ भावना सिरोही ने कैंसर से जुड़ी कई जानकारियां साझा की. उन्होंने बताया कि कैंसर को लेकर सबसे बड़ा मिथ यही है, कि इससे लोग मर जाते हैं. उन्होंने कहा कि अगर कैंसर जल्दी पकड़ में आए तो वह खांसी जुकाम की तरह ठीक हो सकते है.
ब्रेस्ट और सवाईकल कैंसर में इन बातों का रखें खास ध्यान
महिलाओं में होने वाले कैंसर को लेकर उन्होंने बताया कि महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और एक आंतों का कैंसर होता है. सर्वाइकल कैंसर सत प्रतिशत ठिक हो सकता है. वहीं इसका टिका 10 से 20 साल की लड़कियों को लगता है, अगर आप शादीशुदा तो स्क्रीनिंग कराते रहें. वह जितनी जल्दी पकड़ में आता है, उतनी जल्दी वो ठिक हो सकता है.
वहीं ब्रेस्ट कैंसर की बात करें तो वह ज्यादातर बड़े-बड़े शहरों में ज्यादा होता है, बाहर यूके उस में वहां पर हर दसवीं औरत को होता है, और भारत में ब्रेस्ट कैंसर हर 20 औरत को होता है. इससे बचने के लिए हमें लाइफस्टाइल को ध्यान रखना है. ‘सेटिंग इस द न्यू स्मोकिंग’ बैठी रहना नया तंबाकू है. सारा टाइम बैठे रहना है मतलब से हमारी लाइफस्टाइल पर असर पड़ता है. जो भी खा रहे हैं वो फ्रेश होना चाहिए. वहीं तम्बाखु और एल्कोहॉल के सेवन से बचना चाहिए.