Chhattisgarh: विस्तार न्यूज की खबर का असर, मृत बताकर 1400 परिवारों का राशन कार्ड किया था निरस्त, अब फिर से जारी

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर विस्तार न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है. बालोद जिले में मृत बताकर 1400 परिवारों का राशन कार्ड निरस्त किया गया था, जिसे अब फिर से जारी कर दिया गया है.
balod_khabar_ka_asar

बालोद में 1400 परिवार को राशन कार्ड फिर से जारी

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर विस्तार न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है. प्रदेश के बालोद जिले में मृत बताकर 1400 परिवारों का राशन कार्ड निरस्त कर दिया गया था. इस वजह से इन परिवारों को बीते 3 महीने से राशन नहीं मिला था. विस्तार न्यूज ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया गया, जिसके बाद पूरे मामले की जांच हुई.

जानें पूरा मामला

पूरा मामला बालोद जिले के आदिवासी ब्लॉक डौंडी के गांवों का है. यहां मृत बताकर 1400 परिवारों का राशन कार्ड निरस्त कर दिया गया था. बीते 3 महीने से इन सभी परिवारों को राशन नहीं मिल रहा था, जिस वजह से इनके सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई थी. विस्तार न्यूज ने इस पूरे मामले को प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद प्रशासन जागा. अब इन सभी परिवारों को फिर से कार्ड जारी किया गया है और सभी कार्ड धारकों को जनवरी माह से राशन मिलेगा.

बता दें कि ब्लॉक में रहने वाले हितग्राहियों को मृत घोषित कर उनका राशन कार्ड निरस्त कर दिया गया था. इतना ही नहीं परिवार के मुखिया के अलावा घर के सदस्यों के नाम भी काट दिए गए थे. ऐसे में हितग्राहियों को कई महीनों से राशन नहीं मिल रहा था. इस बारे में ग्रामीणों को खुद जानकारी नहीं थी. वह राशन लेने तो पहुंच रहे थे लेकिन उन्हें लौटा दिया जा रहा था. जब इस पूरे मामले को लेकर खाद्य विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली गई तो खुलासा हुआ कि डौंडी ब्लॉक के 1400 राशन कार्ड निरस्त हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ टू दिल्ली का सफर अब और आसान… सक्ती स्टेशन पर गोंडवाना एक्सप्रेस के स्टॉपेज को मिली मंजूरी

ज़रूर पढ़ें