Vistaar Shiksha Samman: आज छत्तीसगढ़ के 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर्स होंगे सम्मानित, डिप्टी CM अरुण साव होंगे शामिल

Vistaar Shiksha Samman: आज 2 जुलाई को रायपुर में विस्तार न्यूज़, शिक्षा सम्मान 2025 का आयोजन होने वाला है. इस समारोह में प्रदेश के डिप्टी CM अरुण साव प्रदेश के 10वीं और 12वीं बोर्ड के मेधावी छात्रों को सम्मानित करेंगे.
Vistaar_Shiksha_Samman

विस्तार शिक्षा सम्मान समारोह

Vistaar Shiksha Samman: छत्तीसगढ़ के मेधावी छात्रों के चेहरे एक बड़ी-सी मुस्कान के साथ खिलने वाले हैं. एक छात्र जब अपने जिले और प्रदेश में टॉप करता है तो उसके माता-पिता का नाम रोशन होता है. एक छात्र के जीवन में अपने माता-पिता का नाम रोशन करने की खुशी सबसे बड़ी खुशी होती है. ऐसे में छत्तीसगढ़ के मेधावी छात्रों की यह खुशी अब दोगुनी होने वाली है. आज यानि 2 जुलाई 2025 को विस्तार न्यूज इन मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए विस्तार शिक्षा सम्मान 2025 समारोह का आयोजन कर रहा है. प्रदेश के डिप्टी CM अरुण साव सभी टॉपर्स को सम्मानित करेंगे.

विस्तार शिक्षा सम्मान समारोह

आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में विस्तार शिक्षा सम्मान 2025 समारोह का आयोजन किया जाएगा. दोपहर 12 बजे से प्रदेश के डिप्टी CM अरुण साव  बोर्ड परीक्षाओं 10वीं और 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेंगे. इस समारोह में राज्य के अलग-अलग जिलों से होनहार छात्र-छात्राएं विस्तार शिक्षा सम्मान समारोह के मंच पर सम्मानित किए जाएंगे.

शिक्षा का अभियान, प्रतिभा का सम्मान

शिक्षा के अभियान को मिशन बनाते हुए, प्रतिभा का सम्मान किया जाएगा. होनहार छात्रों के सपनों को नई उड़ान देने के लिए और हुनर को सम्मानित करने के लिए विस्तार न्यूज शिक्षा सम्मान 2025 के माध्यम से टॉपर्स को सम्मानित किया जाएगा. विस्तार न्यूज के ग्रुप एडिटर ब्रजेश राजपूत और एडिटर-इन-चीफ ज्ञानेंद्र तिवारी मेधावी बच्चों और मेहमानों से प्रदेश में शिक्षा की व्यवस्था को लेकर बातचीत करेंगे. वहीं, शिक्षा के क्षेत्र में अूल्य योगदान देने वाले संस्थानों को भी सम्मानित किया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें