Vistaar Sthapana Utsav: ‘बंदूक की नोंक पर बात नहीं हो सकती है,’ डिप्टी सीएम विजय शर्मा बोले – संविधान के तहत चर्चा की जाएगी

Vistaar Sthapana Utsav: विस्तार स्थापना उत्सव के कार्यक्रम में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि बंदूक की नोंक पर बात नहीं की जाएगी. संविधान के तहत चर्चा होगी.
Deputy CM Vijay Sharma attended Vistaar Sthapana Utsav

विस्तार न्यूज़ के स्थापना उत्सव कार्यक्रम में डिप्टी सीएम विजय शर्मा शामिल हुए

Vistaar Sthapana Utsav: आज आपके अपने चैनल विस्तार न्यूज़ ने 1 साल का सफर पूरा कर लिया है. इस खुशी के मौके पर रायपुर में विस्तार स्थापना उत्सव का आयोजन किया गया. विचार से विकास तक के सफर में चर्चा के लिए मंच सजाया गया. राजनीति के कई दिग्गज इस कार्यक्रम में शामिल हुए. डिप्टी सीएम विजय शर्मा (Deputy CM Vijay Sharma ) ने शिरकत की. उन्होंने कहा कि बंदूक की नोंक पर बात नहीं सकती है.

‘विस्तार न्यूज़ ने एक साल में 10 साल के काम पूरे किए हैं’

विस्तार स्थापना उत्सव के मंच से डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि साय सरकार ने ही 10 साल का काम एक साल में पूरा नहीं किया बल्कि विस्तार न्यूज़ ने भी एक साल में 10 साल का काम किया है. विस्तार ने एक साल में इतना सफर तय किया है जो सामान्यतया 10 साल में किया जाता है.

‘संविधान के तहत चर्चा होगी’

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि देश में कोई इंसर्जेंसी होती है तो उसके पीछे कोई मांग होती है. डैम बनाना, किसी विकास की जरुरत होती है लेकिन ऐसा नहीं है. बोडोलैंड का प्रदर्शन हुआ तो उस पर समझौता हुआ क्योंकि उसके . लेकिन यहां इंसर्जेंसी हो रही है. वह बंदूक की नोक पर राज्य बनाना है. लेकिन ऐसा नहीं हो सकता है. संविधान के तहत चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें: ’10 साल की विश्वसनीयता विस्तार न्यूज़ ने एक साल में हासिल की’, MLA अनुज शर्मा ने छत्तीसगढ़ी गीत गाकर समां बांधा

ज़रूर पढ़ें