Bilaspur: विवेक शर्मा बनाए गए छत्तीसगढ़ के नए महाधिवक्ता, जारी हुआ आदेश

Bilaspur: छत्तीसगढ़ सरकार ने एडिशनल एडवोकेट जनरल विवेक शर्मा को नया महाधिवक्ता नियुक्त किया है. विधि और विधायी कार्य विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.
vivek_sharma

विवेक शर्मा बनाए गए छत्तीसगढ़ के नए महाधिवक्ता

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ को नए महाधिवक्ता मिल गए हैं. राज्य सरकार ने अतिरिक्त महाधिवक्ता विवेक शर्मा को महाधिवक्ता नियुक्त किया है. महाधिवक्ता प्रफुल्ल कुमार भारत का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद नए महाधिवक्ता की नियुक्ति की गई है. इस संबंध में विधि और विधायी कार्य विभाग ने आदेश कर दिया है. अब तक विवेक शर्मा अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में कार्यरत थे.

विवेक शर्मा बनाए गए छत्तीसगढ़ के नए महाधिवक्ता

विवेक शर्मा को छत्तीसगढ़ का नया महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है. राज्यपाल रमेन डेका ने महाधिवक्ता प्रफुल्ल कुमार भारत का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है. इसके बाद नए महाधिवक्ता को लेकर विधि और विधायी कार्य विभाग की ओर से जारी अधिसूचना जारी की गई है. इसके अनुसार 2 अलग-अलग आदेश जारी हुए हैं.

प्रफुल्ल कुमार भारत का त्यागपत्र स्वीकार

पहला आदेश वो है, जिसमें प्रफुल्ल कुमार भारत का त्यागपत्र स्वीकार किया गया है. वहीं, दूसरे आदेश में विवेक शर्मा की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की गई है. अधिसूचनाओं की प्रतिलिपि राज्यपाल सचिवालय, महाधिवक्ता कार्यालय, उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल, विधि मंत्री कार्यालय सहित संबंधित सभी विभागों को भेजी गई है.

ये भी पढ़ें- CG Board Exam Time Table: छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, 20 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम, जानें पूरा शेड्यूल

कौन हैं नए महाधिवक्ता विवेक शर्मा?

छत्तीसगढ़ के नए महाधिवक्ता विवेक शर्मा छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में एडिशनल एडवोकेट जनरल रह चुके हैं. वह रिटायर्ड हाई कोर्ट जज आर.पी. शर्मा के बेटे हैं. उन्होंने साल 2006 में हाई कोर्ट में वकालत की शुरुआत की थी. उनके परिवार का RSS से जुड़ाव है. वह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के करीबी वकील हैं. वह BJP सरकार में साल 2015 से 2018 तक सरकारी वकील भी रहे हैं.

ये भी पढ़ें- CM विष्णु देव साय का कल राजस्थान दौरा, सिक्किम के गवर्नर ओम माथुर के घर वैवाहिक कार्यक्रम में होंगे शामिल

ज़रूर पढ़ें