Weather Report: दिल्ली-NCR को गर्मी से राहत, यूपी में लू का अलर्ट, जानिए MP-छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम का हाल

Weather Report: दिल्ली-NCR में गर्मी से राहत रहेगी. रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं पश्चिम यूपी में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है.
Weather update

सांकेतिक तस्वीर

Weather Report: देश में भीषण गर्मी का दौर जारी है. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में तापमान में बढ़ोतरी की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और झारखंड में आंधी-बारिश और तूफान का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. इसके साथ ही 15 से ज्यादा राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. आने वाले दिनों में और गर्मी का सितम और बढ़ने वाला है. पश्चिम से आने वाली गर्म हवाएं यहां के मौसम को और ज्यादा असहनीय बनाएंगी.

दिल्ली-NCR को गर्मी से राहत

इस पूरे हफ्ते दिल्ली और आसपास के इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है. गरज-चमक के साथ बारिश और बादल छाए रहने के कारण सूरज के सितम से राहत मिली है. रविवार को भी गर्मी से राहत रहेगी. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पास बना रहेगा. यूपी की बात करें तो पश्चिमी हिस्से में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी वहीं पूर्वी हिस्से में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसके साथ ही बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. बिहार के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया. बारिश के साथ-साथ ओले गिरने की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें:  ‘अपने गुंडों को भेजते हैं अखिलेश यादव…’, सपा प्रमुख के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार

एमपी में बढ़ेगा तापमान, छत्तीसगढ़ में यलो अलर्ट

मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी है. फिलहाल राज्य में कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है. मौसम विभाग ने तापमान बढ़ने और लू चलने की चेतावनी जारी की है. रतलाम, गुना, सीधी, दमोह और सागर में लू चलने की संभावना जताई गई है. आने वाले दिनों में आसमान साफ रहेगा और सूरज के तेवर और तीखे होंगे. प्रदेश का सबसे ज्यादा तापमान खजुराहो में 44.6 डिग्री मापा गया.

वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें तो मौसम विभाग ने राज्य में आंधी-तूफान का यलो अलर्ट जारी किया है. गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है, इसके बाद तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान बिलासपुर और रायपुर में 41.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया.

ज़रूर पढ़ें