Weather Update: दिल्ली-NCR में फिर से भीषण गर्मी का कहर, यूपी में लू चलने की चेतावनी, जानिए एमपी-छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम का हाल

Weather Update: आने वाले 48 घंटों में मध्य प्रदेश, यूपी, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा और गुजरात में तापमान बढ़ने के साथ-साथ लू चलने की चेतावनी दी गई है. असम में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है
Weather Update: पूरे देश में गर्मी का सितम!

गर्मी का सितम

Weather Update: देश में फिर से भीषण गर्मी का दौर शुरू हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्यों और दक्षिण के राज्यों को छोड़ दिया जाए तो बाकी हिस्से में लोगों को सूरज के तीखे तेवर का सामना करना होगा. छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. कश्मीर के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को रामबन में बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया था. वहीं 40 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा और भूस्खलन की वजह से श्रीनगर हाईवे भी बंद हो गया.

आने वाले 48 घंटों में मध्य प्रदेश, यूपी, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा और गुजरात में तापमान बढ़ने के साथ-साथ लू चलने की चेतावनी दी गई है. असम में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.

दिल्ली-NCR में गर्मी का सितम

दिल्ली-NCR रीजन में गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. हालांकि मौसम विभाग ने किसी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की है. लू चलने की संभावना भी नहीं जताई है लेकिन लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना होगा. सोमवार को आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. रविवार को दिल्ली में तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है.

यूपी की बात करें तो फिलहाल राज्य में कोई सिस्टम एक्टिव नहीं जिससे गर्मी से राहत मिल सके. प्रदेशवासियों को सूरज के तीखे तेवर का सामना करना होगा. आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने तापमान में वृद्धि की चेतावनी दी है, इसके साथ ही लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है. राज्य का सबसे अधिक तापमान बांदा में 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान मेरठ में 22 डिग्री मापा गया. बिहार के लिए मौसम विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है. लेकिन कहीं-कहीं बौछार के साथ बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें:  तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर पार कर कंटेनर से टकराई, 4 लोगों की मौत, सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए जा रहे थे

एमपी में चलेगी लू, छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान का यलो अलर्ट

मध्य प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने तापमान में बढ़ोतरी की चेतावनी दी है. रविवार को प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया. राज्य का सबसे अधिक तापमान सीधी और शिवपुरी में 44 डिग्री सेल्सियस मापा गया. न्यूनतम तापमान बड़वानी के तालुन में 21.1 डिग्री दर्ज किया गया. छत्तीसगढ़ की बात करें तो राज्य में आंधी-तूफान और बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ-साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान 41.2 डिग्री रायपुर में और न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 24.3 डिग्री दर्ज किया गया.

ज़रूर पढ़ें