कौन है बटालियन नंबर 1 का चीफ बारसे देवा? जिसने तेलंगाना DGP के सामने किया सरेंडर, 75 लाख का था इनाम
बारसे देवा ने डाले हथियार
Barse Deva Surrender: ‘लाल आतंक’ के खिलाफ सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है. यह एक ही दिन में तीसरी सफलता है. आज 3 जनवरी 2026 को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बड़े नक्सली लीडर बारसे देवा ने हथियार डाल दिए हैं. वह नक्सलियों की बटालियन नंबर 1 का चीफ है और उस पर 75 लाख रुपए का इनाम घोषित है.
खूंखार कमांडर बारसे देवा ने डाले हथियार
खूंखार नक्सली कमांडर और बटालियन नंबर 1 का चीफ बारसे देवा ने हथियार डाल दिया है. उसने तेलंगाना DGP शिवधर रेड्डी के सामने सरेंडर कर दिया है. देवा के साथ 48 अन्य नक्सलियों ने भी आत्मसमर्पण किया है.
कौन है बटालियन नंबर 1 का चीफ बारसे देवा?
वेट्टी मुक्का उर्फ बारसे देवा छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले का है. वह नक्सली कमांडर हिडमा की मौत के बाद उसके उत्तराधिकारी के रूप में नियुक्त हुआ था. वह 10वीं तक पढ़ा था और साल 1993 में नक्सल संगठन में जुड़ा था. बारसे देवा बटालियन नंबर एक का चीफ था. उस पर 75 लाख रु का इनाम घोषित था. इसमें से 50 लाख रुपए छत्तीसगढ़ सरकार और 25 लाख रुपए का इनाम तेलंगाना सरकार ने घोषित किया था.
छत्तीसगढ़ में 14 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ में 3 जनवरी को नक्सलियों को बड़ी सफलता मिली है. सुकमा और बीजापुर जिले में दो अलग-अलग मुठभेड़ हुई है. बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर हुए हैं, जबकि सुकमा जिले में हुई मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर हुए हैं.
मुठभेड़ स्थल से जवानों ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं. सुकमा में ढेर हुए 12 नक्सलियों में 5 महिला और 7 पुरूष नक्सली शामिल हैं, जिनके पास से 01AK-47 और 02 इंसास हथियार भी बरामद हुआ है.