कौन हैं विकासशील गुप्ता, जो छत्तीसगढ़ के 12वें चीफ सेक्रेटरी की रेस में सबसे आगे? ये नाम भी लिस्ट में शामिल

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ को जल्द ही नए मुख्य सचिव मिलने वाले हैं. प्रदेश के 12वें चीफ सेक्रेटरी को लेकर हलचल तेज हो गई है. माना जा रहा है कि IAS विकासशील गुप्ता को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. जानिए इस लिस्ट में और कौन-कौन से नाम आगे हैं.
ias_vikas_sheel_gupta

IAS विकासशील गुप्ता

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ को जल्द ही नए मुख्य सचिव मिलने वाले हैं. वर्तमान में प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में अब नए चीफ सेक्रेटरी के लिए रायपुर से लेकर दिल्ली तक नामों की चर्चा तेज हो गई है. जानकारी के मुताबिक अक्टूबर महीने में राज्य को नया चीफ सेक्रेटरी मिल जाएंगे. इस रेस में IAS विकासशील गुप्ता का नाम सबसे आगे चल रहा है. जानें कौन हैं IAS विकासशील गुप्ता और उनके अलावा इस रेस में किसका नाम आगे है.

30 सितंबर को रिटायर हो रहे CS अमिताभ जैन

प्रदेश के मौजूदा मुख्य सचिव अमिताभ जैन सेवानिवृत्त हो गए हैं. IAS अमिताभ जैन को तीन महीने के लिए संविदा नियुक्ति दी गई है. उनका यह कार्यकाल भी अब पूरा होने जा रहा है. इस लिहाज से राज्य में नए मुख्य सचिव नियुक्ति होना तय है.

कौन हैं IAS विकासशील गुप्ता?

भारतीय प्रशासनिक सेवा 1994 बैच के अधिकारी विकासशील गुप्ता का नाम छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव की रेस में सबसे आगे है. उनका जन्म 10 जून 1969 को उत्तर प्रदेश में हुआ था. उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से BE और इलेक्ट्रिकल में ही पोस्टग्रेजुएशन यानी ME भी किया है. उन्होंने 4 सितंबर 1994 को IAS की सर्विस जॉइन की थी. विकासशील गुप्ता मध्य प्रदेश कैडर के IAS अफसर थे, जिन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद छत्तीसगढ़ कैडर चुन लिया. वह बिलासपुर और रायपुर के कलेक्टर भी रहे चुके हैं.

कई अहम पदों की संभाली जिम्मेदारी

इसके अलावा छत्तीसगढ़ में कई अहम पदों पर काम कर चुके विकासशील 2018 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. वह स्वास्थ्य कल्याण विभाग में अतिरिक्त सचिव, जल शक्ति मंत्रालय में पेयजल और स्वच्छता विभाग में जल जीवन मिशन के अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक और जनवरी 2024 से एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) में कार्यकारी निदेशक के सलाहकार पद पर पोस्टेड रह चुके हैं. IAS विकासशील गुप्ता वर्तमान में एशियन डेवलपमेंट बैंक के कार्यकारी अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं. IAS विकासशील की पत्नी और 1994 बैच की ही IAS निधि छिब्बर को नीति आयोग में पदस्थ किया गया है.

ये भी पढ़ें- Raipur: स्ट्रेंजर पूल पार्टी को लेकर मचा बवाल, Hyper Club के मालिक जेम्स बेक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रेस में ये नाम भी शामिल

IAS विकासशील गुप्ता के अलावा CS की रेस में IAS रेणु गोनेला पिल्ले, IAS मनोज पिंगुआ, IAS सुब्रत साहू और IAS अमित अग्रवाल के नाम भी सामने आए हैं. फिलहाल, मुख्य सचिव के नाम को लेकर रायपुर से लेकर दिल्ली तक चर्चाएं हो रही हैं.

ज़रूर पढ़ें