कौन था नक्सली किशनजी? जिसकी पत्नी ने किया सरेंडर, 1 करोड़ का था इनाम

Naxal commander kishanji: छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं. वहीं आज नक्सल संगठन को एक और बड़ा झटका लगा है. जहां कुख्यात नक्सली कमांडर किशनजी की पत्नी सुजाता ने तेलंगाना में सरेंडर कर दिया है. सुजाता पर सरकार ने एक करोड़ रुपये का इनाम रखा था.
Naxal sujata surrender News

किशनजी और सुजाता

Naxal commander kishanji: छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं. वहीं आज नक्सल संगठन को एक और बड़ा झटका लगा है. जहां कुख्यात नक्सली कमांडर किशनजी की पत्नी सुजाता ने तेलंगाना में सरेंडर कर दिया है. सुजाता पर सरकार ने एक करोड़ रुपये का इनाम रखा था. आज शनिवार की दोपहर को तेलंगाना पुलिस प्रेसवार्ता कर इसका खुलासा करेगी. 

कौन हैं नक्सली किशनजी?

पश्चिम बंगाल के लालगढ़ में पहाड़ी में बैठ मल्लोजुला कोटेश्वर राव उर्फ किशनजी ने पूरे पूर्वी भारत में नक्सल संगठन की कमान संभाली थी. जो 2011 में पश्चिम बंगाल में मारा गया. वहीं अपने एनकाउंटर से पहले किशनजी नक्सल संगठन का सबसे चर्चित चेहरा रहा था.

कंधे पर AK-47 टांगे, सैकड़ों पत्रकारों से घिरे एक नक्सली की तस्वीर आपने जरूर देखी होगी. ये किशनजी है. देश के सबसे बड़े नक्सली नेताओं में से एक जिसने पत्रकारों को सबसे अधिक इंटरव्यूज भी दिए. बता दें कि किशनजी का छोटा भाई मल्लोजुला वेणुगोपाल राव उर्फ अभय वर्तमान में नक्सलियों का प्रवक्ता है और शीर्ष नक्सल पद पोलित ब्यूरो सदस्य है.

कई बड़ी घटनाओं को दिया अंजाम

किशनजी कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहा था. जिस पर खुफिया अधिकारी फ्रांसिस इन्दवार का सिर कलम, रांची-जमशेदपुर मार्ग पर 35 सुरक्षाकर्मियों की हत्या, पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा की हत्या और 5.5 करोड़ रुपये की लूट का आरोप था.

किशनजी की पत्नि सुजाता ने किया सरेंडर

नक्सली सुजाता दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की इंचार्ज थी. ये नक्सली कमांडर किशनजी की पत्नी है. वहीं सुजाता ने भी नक्सल संगठन छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया और सरेंडर कर दी है. सुजाता पर 1 करोड़ का इनाम था.

ये भी पढ़ें- Rajim to Raipur Train: रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी! इस दिन से शुरू होगी राजिम से रायपुर के लिए ट्रेन, CM साय करेंगे रवाना

‘आयरन लेडी’ के नाम से मशहूर थी सुजाता

नक्सली संगठन में ‘आयरन लेडी’ के नाम से मशहूर सुजाता की पहचान नक्सली आंदोलन के कुख्यात माओवादी किशनजी की पत्नी के रूप में होती है. नक्सली कमांडर किशनजी की पश्चिम बंगाल में हुई मुठभेड़ में मौत हुई थी. इसके बाद सुजाता ने नक्सली संगठन में और अधिक सक्रिय हो गई थी.

ज़रूर पढ़ें