CG News: कौन होगा छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष? रेस में ये 5 नाम हैं सबसे आगे
कौन होगा छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष
CG News: छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चयन को लेकर तैयारी तेज हो गई है. इसी क्रम में महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के दावेदारों का इंटरव्यू दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. यह इंटरव्यू 5 जनवरी को महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा द्वारा लिया जाएगा.
छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष के लिए ये नाम आगे
इसके लिए बालोद विधायक – संगीता सिन्हा, पूर्व विधायक छन्नी साहू, लक्ष्मी ध्रुव, ममता चंद्राकर व जिला पंचायत – सदस्य तुलिका कर्मा को दिल्ली बुलाया गया है. अब तक छन्त्री साहू को प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की बात चल – रही थी लेकिन इंटरव्यू के लिए अन्य नेत्रियों -को बुलाए जाने के बाद नए अध्यक्ष के लिए – लॉबिंग तेज हो गई है.
दरअसल प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम ने विधानसभा चुनाव के दौरान ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया था. सत्ता जाने के बाद ही सुगबुगाहट तेज हो गई थी महिला कांग्रेस को जल्द ही नया अध्यक्ष मिल सकता लेकिन दो साल बाद अब फिर से इसकी सुगबुगाहट तेज हो गई है.
इस बार माना जा रहा है कि नए साल के पहले ही महीने में महिला कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल जाएगा. हालांकि इनमें से जिन दो महिला नेत्रियों को दिल्ली बुलाया गया है उनमें ममता चंद्राकर को हाल ही में महिला कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव और तुलिका कर्मा को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है.