कौन बनेगा छत्तीसगढ़ कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष? जानें किसके नाम पर हो रही चर्चा

CG News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में कुछ बड़ा होने है, जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है. एक बार फिर रायपुर से दिल्ली तक PCC चीफ दीपक बैज को हटाए जाने की चर्चा तेज हो गई है.
CG News

फाइल इमेज

CG News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में कुछ बड़ा होने है, जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है. एक बार फिर रायपुर से दिल्ली तक PCC चीफ दीपक बैज को हटाए जाने की चर्चा तेज हो गई है.

PCC चीफ दीपक बैज को बदलने की तैयारी

दरअसल CWC की बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को बदलने की चर्चा शुरू हुई थी. सूत्रों के हवाले से बड़े नेताओं से दिल्ली में चर्चा हुई है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है. वरिष्ठ पत्रकार आदेश रावल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा – कांग्रेस नेतृत्व कई राज्यों के अध्यक्ष बदलने की तैयारी में है. छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष दीपक बैज को भी बदला जाएगा.

जानें किस नाम को लेकर हो रही चर्चा?

नए PCC चीफ की रेस में एक ओर जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तरफ से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नन्द कुमार पटेल के बेटे और पूर्व मंत्री उमेश पटेल को बनाने की बात कही जा रही है, तो दूसरी तरफ खुद TS बाबा है कई बार प्रदेश अध्यक्ष बनने को लेकर अपनी इच्छा जाहिर कर चुके है.

उमेश पटेल कौन है?

  • खरसिया विधानसभा सीट से तीन बार विधायक हैं उमेश पटेल
  • पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नन्द कुमार पटेल के बेटे हैं.
  • उमेश पटेल OBC समाज से भी आते हैं.
  • सबसे बड़ी बात उमेश पटेल को लेकर कोई विवाद नहीं जुड़ा है.
  • विधानसभा चुनाव में उमेश पटेल के पक्ष में प्रचार करने आए थे राहुल गांधी
  • उमेश पटेल राहुल गांधी के काफी करीबी माने जाते हैं.

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जब राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर आये थे तब मंच पर राहुल गांधी ने उमेश पटेल की खूब तारीफ भी की थी. इसके पहले उमेश पटेल को नेता प्रतिपक्ष बनाने की चर्चा खूब हो रही थी.

ज़रूर पढ़ें