CG News: विधानसभा के शीतकालीन सत्र में 35 घंटे चली कार्यवाही, अनुपूरक बजट पेश, विजन-2047 पर हुई चर्चा, विपक्ष ने खूब किया हंगामा

CG News: 17 दिसंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का समापन हो गया. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सत्र के समापन पर जानकारी देते हुए बताया कि सत्र में कुल 5 बैठकें आयोजित की गईं.
CG Assembly

छत्तीसगढ़ विधानसभा

CG News: 17 दिसंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का समापन हो गया. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सत्र के समापन पर जानकारी देते हुए बताया कि सत्र में कुल 5 बैठकें आयोजित की गईं. सत्र के पहले दिन कार्यवाही पुराने विधानसभा भवन में हुई, जबकि दूसरे कार्यदिवस से नई विधानसभा में कार्यवाही शुरू की गई.

शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट पेश, विजन-2047 पर हुई चर्चा

एक ही सत्र का 2 अलग-अलग भवनों में आयोजन होना छत्तीसगढ़ विधानसभा के इतिहास में पहली बार हुआ, जिसे अध्यक्ष ने यादगार और ऐतिहासिक उपलब्धि बताया. डॉ. रमन सिंह ने बताया कि सदन में ‘विजन 2047’ को लेकर सदन में सार्थक और व्यापक चर्चा हुई, जिसमें राज्य के भविष्य के रोडमैप पर मंथन किया गया. शीतकालीन सत्र होने के बावजूद कई अहम मुद्दों पर उपयोगी बहस हुई और अनुपूरक बजट सहित महत्वपूर्ण विधायी कार्य पूरे किए गए.

वंदेमातरम पर भी हुई चर्चा

‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भी सदन में चर्चा हुई। सत्र की 5 बैठकों में कुल 35 घंटे 33 मिनट तक कार्यवाही चली. इस दौरान तारांकित 333 और अतारांकित 295 समेत कुल 628 प्रश्न प्राप्त हुए, जिनमें 11 पर अनुपूरक प्रश्न पूछे गए.

इसके अलावा 232 ध्यानाकर्षण सूचनाएं मिलीं, जिनमें से 70 स्वीकार की गईं और 20 को शून्यकाल में परिवर्तित किया गया, जबकि 101 स्थगन सूचनाएं और 196 याचिकाएं सदन में प्रस्तुत की गईं, जिनमें 36 याचिकाएं स्वीकार की गईं.

ज़रूर पढ़ें