CG News: ‘अब फालतू में क्यों मरना’, घर वापसी करने वाले नक्सलियों ने कमांडर को आत्मसमर्पण करने के लिए पत्र लिखकर बुलाया
घर वापसी कर चुके पूर्व नक्सली ने सरेंडर के लिए नक्सली कमांडर को पत्र लिखा.
CG News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के डेड लाइन देने के बाद से ही छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों का आत्मसमर्पण देखा जा रहा है. आत्मसमर्पण को लेकर नक्सलियों का एक और पत्र सामने आया है. पूर्व नक्सली जानसी और जैनी ने नक्सल कमांडर बलदेव और ज्योति को पत्र लिखकर आत्मसमर्पण करने के लिए कहा है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि अब फालतू में क्यों मरना है. जानसी और जैनी ने ने पत्र लिखकर मुख्य धारा में जुड़ने की अपील की है.
‘सुविधाएं भी मिलेंगी और इनाम भी मिलेगा’
हथियार का रास्ता छोड़कर घर वापसी करने वाली जैनी ने नक्सल कमांडर बलदेव और ज्योति को पत्र लिखा है. जैनी ने पत्र में लिखा, ‘प्रिय बलदेव भैया, आप जंगल में परेशान होते रहते हैं और फालतू मरना पड़ता है. इतनी बीमारी में काम करना पड़ता है. बहुत बड़ी दिक्कत की बात है. इसलिए आप मुख्यधारा में आने के लिए सोचिए. सभी लोग सरेंडर कर रहे हैं. सोनू दादा ने भी सरेंडर कर दिया और उसके सदस्यों और एसीडीवीसी कमांडर सभी लोगों ने सरेंडर कर दिया है. बड़े-बड़े नेता ने सरेंडर किया है और मुख्य धारा में जुड़कर शांति से अपना जीवन बिता रहे हैं. इसलिए आप भी आ जाइए. यहां भी ओडिशा राज्य के नेता लोग खत्म हो गए हैं, अभी कोई नहीं है. फालतू में जंगल में क्या मरना है. अकेले रामदास क्या करेगा और आप भी क्या कर लोगे. इसलिए आप भी आजो. शांति से अपना जीवन बिताओ. आप लोग तैयार हो जाइए. यहां आने के बाद सभी सुविधाएं मिलेंगी. इनाम भी मिलेगा. आराम से रहेंगे. आप अच्छे से इस पत्र को पढ़ लीजिए दीदी…आपकी जैनी.
मुख्य धारा से जुड़ने पर केंद्रीय समिति ने निष्कासित किया
कुछ दिन पहले लाल आतंक का साथ छोड़ मुख्यधारा से जुड़ने वाले सोनू और सतीश को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की केंद्रीय समिति ने पार्टी से निष्कासित कर चुकी है.
इसके पहले 17 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ में 210 नक्सलियों ने एक साथ सरेंडर किया है. इसमें पोलित बुथ सदस्य रूपेश, सोनू दादा, प्रभाकर समेत करोड़ों के इनामी नक्सली शामिल थे. इसके पहले 16 अक्टूबर को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सली नेता मल्लौजुला वेणुगोपाल राव (उर्फ भूपति/सोनू दादा) ने 60 नक्सलियों के साथ सरेंडर किया था.
ये भी पढ़ें: CG News: रायपुर में भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास की कार से सामान चोरी, दिवाली गिफ्ट समेत कई दस्तावेज़ ले उड़े चोर