झीरम घाटी नरसंहार में कांग्रेस के कई नेता हुए थे शहीद, अब हत्यारे हिडमा के समर्थन में उतरीं यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय सहसचिव प्रीति मांझी
हिडमा के समर्थन में कांग्रेस नेता की पोस्ट
Preeti Manjhi Post On Support Of Hidma: झीरम घाटी नरसंहार समेत 26 बड़े नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड हिडमा ढेर हो गया है. छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश की बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के जवानों ने हिडमा समेत 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया. झीरम घाटी नरसंहार में कई बड़े कांग्रेस नेताओं की जान चली गई थी. अब यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय सहसचिव प्रीति मांझी ने हिडमा के समर्थन पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें लिखा है- ‘लाल सलाम कामरेड हिडमा.’
खूंखार नक्सली कमांडर के समर्थन में पोस्ट
यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय सहसचिव प्रीति मांझी ने माड़वी हिडमा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें लिखा है- ‘लाल सलाम कामरेड हिडमा.’
यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रीति मांझी ने किया हिडमा के समर्थन में पोस्ट #youthcongress #hidma #Naxali #chhattisgarhnews #politicalcontroversy #breakingnews @BJP4CGState @INCChhattisgarh pic.twitter.com/JdSP8wSQrK
— Vistaar News (@VistaarNews) November 21, 2025
झीरम घाटी नरसंहार में कांग्रेस के कई नेता हुए थे शहीद
झीरम घाटी नरसंहार को याद कर आज भी लोगों के आंखों में पानी आता है. 25 मई 2010 को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में कांग्रेस ने परिवर्तन रैली का आयोजन किया था. रैली खत्म होने के बाद कांग्रेस नेताओं का काफिला सुकमा से जगदलपुर जा रहा था. इस काफिले में करीब 25 गाड़ियां थीं, जिनमें 200 नेता सवार थे. जैसे ही काफिला झीरम घाटी से गुजरा, नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं समेत करीब 30 लोगों की मौत हो गई थी.
प्रीति मांझी ने दी सफाई, बोलीं- ‘मैं नक्सलियों का समर्थन नहीं करती…’
पोस्ट वायरल होने के बाद यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय सहसचिव प्रीति मांझी ने सफाई दी है. छत्तीसगढ़ के GPM जिले में उन्होंने अपने पोस्ट को लेकर सफाई देते हुए कहा कि उनकी पोस्ट का गलत अर्थ निकाला गया है. उनका उद्देश्य किसी नक्सली या हिंसक गतिविधि का समर्थन करना नहीं था, बल्कि सिर्फ आदिवासी इलाकों के संघर्ष और हालात की ओर ध्यान आकर्षित करना था.
हिडमा के समर्थन में पोस्ट पर प्रीति मांझी की सफाई, ''मैं नक्सलियों का समर्थन नहीं करती…''#PreetiManjhi #Hidma #naxalfreecg #Naxali #naxlism #VistaarNews @INCChhattisgarh pic.twitter.com/SE1geQtgDU
— Vistaar News (@VistaarNews) November 21, 2025
उन्होंने आगे कहा- ‘मै गांधीवादी विचारधारा की हूं, संविधान का समर्थन करती हूं और नक्सलियों का पुरजोर विरोध करती हूं. छत्तीसगढ़ की बेटी होने के नाते मेरा व्यक्तिगत मत है. मैं नक्सलियों का विरोध करती हूं. ज्यादा से ज्यादा नक्सली सरेंडर करें और मुख्य विचारधारा में आएं. मैंने पोस्ट नहीं डाला सिर्फ स्टोरी डाली थी, जिसमें एआई जनरेटेड क्लिप थी. यदि नक्सली सरेंडर करते हैं तो सरकार के साथ कांग्रेस पार्टी भी उनके मुख्यधारा में आने का समर्थन करती है.’
गृह मंत्री विजय शर्मा ने दी प्रतिक्रिया
यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय सहसचिव प्रीति मांझी की इस पोस्ट को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा- ‘धिक्कार है, उनको शर्म आनी चाहिए. शहीद परिवार से माफी मांगनी चाहिए.’
1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर हिडमा ढेर
18 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश सीमा पर हुई मुठभेड़ में खूंखार नक्सली हिडमा ढेर हो गया. मुठभेड़ में जवानों ने हिडमा के साथ उसकी पत्नी राजे और अन्य 4 सहयोगियों को ढेर किया था. हिडमा पर 1 करोड़ रुपए का इनाम था. नक्सलियों की मिलिट्री बटालियन का कमांडर हिडमा दशकों से मोस्ट वांटेड था. वह बस्तर समेत कई बड़ी और खतरनाक नक्सल वारदातों में शामिल था. रावुला श्रीनिवास रमन्ना की मौत के बाद हिडमा नक्सलियों का कमांडर बना था.