Lok Sabha Election 2024: क्या INDIA गठबंधन से अलग बन गई यूपी में सपा और RLD की बात? जानिए क्या बोले अखिलेश यादव

Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव ने कहा है कि हमारी और आरएलडी की गठबंधन पर बात अच्छी हुई है. हम दोनों ने मिलकर सात सीटों पर चर्चा की है.
Akhilesh Yadav Jayant Choudhary

अखिलेश यादव और जयंत चौधरी (फोटो- @AkhileshYadav)

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने अपने सहयोगियों के साथ आगामी चुनाव को लेकर सीटों पर बात कर रही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को जयंत चौधरी के साथ तस्वीर शेयर कर गठबंधन का एलान कर दिया था. लेकिन इसके बाद अटकलें शुरू हो गई कि क्या कांग्रेस के बगैर ही इन दोनों दलों के बीच राज्य में गठबंधन होगा? इसपर अखिलेश यादव का बयान आया है.

अखिलेश यादव ने कहा, ‘हमारी और आरएलडी की गठबंधन पर बात अच्छी हुई है. हम दोनों ने मिलकर सात सीटों पर चर्चा की है. ये हम और जयंत चौधरी दोनों अच्छे से जानते हैं. कांग्रेस के साथ भी अभी गठबंधन की बात हो रही है. कई बैठक दिल्ली में हो चुकी है और बहुत जल्दी फिर से बैठक होगी. हम उसका भी जल्द रास्ता निकाल लेंगे. इंडिया गठबंधन मजबूत हो, सवाल इसका नहीं है. गठबंधन के लिए हम सब मिलकर फैसला ले लेंगे.’

सपा प्रमुख ने शेयर किया पोस्ट

दरअसल, अखिलेश यादव ने शुक्रवार को जयंत चौधरी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई. जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं.’ जबकि सपा प्रमुख के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए जयंत चौधरी ने लिखा, ‘ष्ट्रीय, संवैधानिक मूल्यों के रक्षा के लिए सदैव तत्पर, हमारे गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं से उम्मीद है, अपने क्षेत्र के विकास और ख़ुशहाली के लिए कदम मिलाकर आगे बढ़ें.’

ये भी पढ़ें: Ram Mandir: अयोध्या में 3 दिनों तक बाहरी लोगों की एंट्री बंद, इन गाड़ियों के आने पर भी बैन, जानिए सुरक्षा के क्या है इंतजाम

बता दें कि दोनों ही अभी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. हालांकि तीन दौर की बैठक के बाद भी बीजेपी के खिलाफ बने इस गठबंधन में सीटों पर बात नहीं बन पाई है. अब जल्द ही चौथी बैठक होगी. हालांकि सपा इंडिया गठबंधन से अलग यूपी में अपने पुराने सहयोगियों के साथ सामंजस्य बनाकर आगामी चुनाव में तैयारी कर रही है. सूत्रों की माने तो जल्द ही अपना दल कमेरावादी के साथ गठबंधन की बात फाइनल हो जाएगी.

ज़रूर पढ़ें