15 जून से 21 जून तक इंदौर मेट्रो में सफर करने के लिए टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी. लेकिन 22 जून से अगले 3 हफ्तों तक टिकटों पर मिलने वाली छूट घटकर 25 प्रतिशत हो जाएगी. ऐसे में इंदौर मेट्रो में सफर करन वाले यात्रियों की संख्या घट सकती है.
मां-बेटे के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इस दौरान गांव का ही एक व्यक्ति दीवान सिंह भी मौजूद था. ईडी बाई ने दीवान सिंह का तमंचा निकालकर अपने बेटे को गोली मार दी. वहीं घटना के बाद आरोपी ईडी बाई और दीवान सिंह दोनों मौके से फरार हो गए.
गृह मंत्री हरश संघवी ने बताया कि शाम को विजय रुपाणी के परिवार को उनका पार्थिव सौंपा जाएगा. कल यानी सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
चीतों को घूमते देख ग्रामीणों और आसपास के इलाके में दहशत का मौहाल है. वहीं चीतों के इलाके में खुलेआम घूमने की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. वन विभाग का कहना है कि इलाके में निगरानी शुरू कर दी गई है.
उजाला ने कहा, '8 जून की रात सोनम वाराणसी में मेरे साथ बस में यात्रा कर रही थी. मैं उसे पहचान नहीं सकी. रात के करीब 11 बजे थे. उस वक्त मैं उसे नहीं जानती थी और उसके चेहरे को देखकर लग ही नहीं रहा था कि वो किसी का खून करके आई है.'
इस तस्वीर में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. फोटो इंदौर शहर की बताई जा रही है. सोनम ने सिल्वर रंग की साड़ी पहनी हुई है और राज ने माथे पर टीका लगाया है. देखकर लग रहा है कि दोनों किसी मंदिर में गए थे.
इजरायल के ईरान में इस्फहान और नतांज स्थित परमाणु स्थलों के अलावा फोर्डो को भी निशाना बनाए जाने की की खबर है. लेकिन अब ईरान के चौथे और सबसे अहम परमाणु ठिकाना बुशहर जिस पर इजरायल ने अबतक हमला नहीं किया है.
आरोपियों ने कृति नाम की छात्रा से कजाकिस्तान के एक कॉलेज में एडमिशन करवाने के लिए 8 लाख रुपये ले लिए थे. लेकिन जब छात्रा कजाकिस्तान पहुंच गई तो पता चला कि यहां बताए गए कॉलेज में एडमिशन हुआ ही नहीं है. इसके बाद 6 महीने तक छात्रा कजाकिस्तान में भटकती रही और जैसे तैसे भारत वापस लौटी.
मध्य प्रदेश के पचमढ़ी से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा विधायकों और सांसदों के प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत की. इसमें अमित शाह ने बोलने के तरीके से लेकर मोबाइल शिष्टाचार सिखाया. 3 दिवसीय इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार के सभी विधायक और सांसद इसमें शामिल हुए.
वीडियो में युवक ने कहा- हम लोग शर्मा जी की चाय की दुकान पर आए हैं. हम लोग यहां चाय पीने आए थे. यहां हमने बन-मक्खन खरीदा. इसमें मरा हुआ काकरोच है.'