Bihar By-Election: उपचुनाव में जीत के बाद बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनी BJP, दूसरे नंबर पर अब RJD

Bihar By-Election: बिहार की चार सीटों पर हुए उपचुनाव के रिजल्ट आने के बाद अब राज्य में BJP सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. पहले राज्य में बीजेपी के 78 विधायक थे, लेकिन पार्टी के 80 विधायक हो गए हैं.
Bihar BJP

बिहार में BJP सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.

Bihar By-Election:बिहार में 23 नवंबर को 4 सीटों पर हुए उपचुनाव में नतीजे सामने आ गए हैं. इस उपचुनाव में NDA ने चारों सीटों पर जीत दर्ज की है. राज्य की चार सीटों पर हुए उपचुनाव के रिजल्ट के बाद अब बिहार में BJP सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. पहले राज्य में बीजेपी के 78 विधायक थे, लेकिन पर बीजेपी की जीत दर्ज होने के बाद प्रदेश में पार्टी के 80 विधायक हो गए हैं.

बिहार में बाकि पार्टियों का हाल

वहीं, अब RJD के पास 77 विधायक बचे हैं. जिसके बाद वह प्रदेश की दूसरी बड़ी पार्टी बन गई है. जेडीयू के पास पहले से 45 विधायक थे, जो अब बेलागंज सीट जीतने पर उनकी संख्या 46 विधायकों की हो गई है. भाकपा माले के 12 विधायक थे, लेकिन तरारी सीट हार जाने के बाद भाकपा माले के 11 विधायक हो गए. जीतन राम मांझी की चार सीट बरकरार है.

राज्य में विपक्ष हुआ कमजोर

बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर विपक्ष महागठबंधन और ज्यादा कमजोर हो गई है. पहले महागठबंधन के पास 115 विधायक थे, जो घटकर अभी 112 विधायक हो चुके हैं. वही सत्ता पक्ष एनडीए के 128 विधायक थे जो अब बढ़कर 131 विधायक हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: पत्नी के विजय जुलूस के रास्ते में पति बेच रहे थे सब्जी, Video Viral, असम उपचुनाव में NDA का क्लीन स्विप

बीजेपी के 80, जदयू के 46, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के 4 और निर्दलीय एक सुमित सिंह मिलाकर 131 हुए. वहीं महागठबंधन में आरजेडी के 77, कांग्रेस के 19, भाकपा माले के 11, भाकपा के 2, माकपा के 2 और एआईएमआईएम के एक विधायक मिलाकर कुल 112 विधायक विपक्ष में रह गए हैं.

 

ज़रूर पढ़ें