Bihar: ‘भू-माफियाओं को उल्टा लटकाकर करेंगे सीधा’, Amit Shah ने दी चेतावनी, बोले- जेल में डालेंगे

Amit Shah Bihar Visit: अमित शाह बिहार के पालीगंज में BJP के OBC मोर्चा की ओर से आयोजित महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
Amit Shah Bihar Visit, Amit Shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

Amit Shah Bihar Visit: देश में जल्द लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. पार्टियों की ओर से सियासी समीकरणों को साधने की कोशिश तेज हो गई है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के ‘400 पार’ टारगेट को पूरा करने की कोशिश में पार्टी के नेता जोरों-शोरों से जुटे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को बिहार पहुंचे. वह बिहार के पालीगंज में BJP के OBC मोर्चा की ओर से आयोजित महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. मंच से अमित शाह ने विपक्षी ‘INDI’ गठबंधन पर जमकर हमला बोला. मंच से उन्होंने लालू यादव को चेतावनी भी दी.

भूमि हथियाने वालों पर होगी कार्रवाई- अमित शाह

मंच से गरजते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लालू यादव को चेतावनी देते हुए कहा, ‘लालू प्रसाद ने सिर्फ पिछड़ा, अति पिछड़ा और गरीबों की भूमि हथियाने का काम किया है. मैं लालू प्रसाद की पार्टी(RJD) को चेताने आया हूं कि बिहार में फिर से डबल इंजन की सरकार बन गई है, भूमि माफियाओं को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम हमारी सरकार करेगी.’ उन्होंने बड़ा हमला बोलते हुए कहा, ‘NDA की सरकार एक कमेटी का गठन करेगी और जिन-जिन लोगों ने गरीबों की भूमि हथियाई है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी और उन्हें जेल में डालेगी.’

‘RJD-कांग्रेस घपला करने वाली पार्टियां’

उन्होनें आगे कहा कि आरजेडी और कांग्रेस दोनों घपला-घोटाला करने वाली पार्टियां हैं. आरजेडी ने चारा घोटाला, वर्दी घोटाला, पाइप घोटाला, रेलवे होटल के आवंटन में घोटाला, बालू घोटाला किया और अरबों रुपए की बेनामी संपत्ति बेटे-बेटियों के नाम की. वहीं कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने कॉमनवेल्थ घोटाला, कोयला घोटाला, 2G घोटाला, ऑगस्ता वेस्टलैंड घोटाला, चिटफंड जैसे घोटाले किए.’

‘परिवारवाद के मुद्दे पर साधा निशाना’

परिवारवाद के मुद्दे पर कांग्रेस और RJD को घेरते हुए कहा, ‘ कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ अपने परिवार का सम्मान किया और लालू भी पूरा जीवन पिछड़ों के नाम पर अपने परिवार के लिए जिए. उन्होंने दावा किया कि सोनिया गांधी का एक मात्र लक्ष्य है- राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना और लालू यादव का एक मात्र लक्ष्य है- अपने बेटे(तेजस्वी) को मुख्यमंत्री बनाना.

यह भी पढ़ें: BJP National Convention: ‘घमंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार, परिवारवाद का पोषक’, विपक्ष पर Amit Shah ने जमकर साधा निशाना

‘पाटलिपुत्र की भूमि चंद्रगुप्त-चाणक्य की’

पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में ओबीसी मतदाताओं को साधने पहुंचे अमित शाह ने कहा, ‘पाटलिपुत्र की भूमि चंद्रगुप्त और चाणक्य की भूमि है.’ कांग्रेस और लालू यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘इतने सालों से कांग्रेस पार्टी और लालू प्रसाद यादव सत्ता में रहे, लेकिन कर्पूरी ठाकुर को सम्मान देने का काम नहीं किया.’ उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया.

 

ज़रूर पढ़ें