Bharat Bandh: भारी मिस्टेक हो गया!… पटना में पुलिस ने SDM साहब को ही पीट दिया, देखें VIDEO
Bharat Bandh: देशभर में बुधवार को भारत बंद बुलाया गया है. इसी बीच पटना में आरक्षण मुद्दे पर विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया है. इस दौरान पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया. बता दें कि बुधवार सुबह से ही बंद का समर्थन कर रहे लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और इस वजह से यातायात भी प्रभावित हो रहा है. ऐसे में पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करना पड़ा लेकिन इसी बीच पुलिस ने एसडीएम पर भी गलती से लाठी मार दी.
दरअसल, भारत बंद के चलते बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बंध के दौरान पटना में बंद समर्थकों को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और लोगों को काबू करने की कोशिश की लेकिन इसी बीच एसडीएम पर भी पुलिसवाले ने लाठी भांज दी. इसके बाद तीन पुलिसकर्मी एसडीएम को घेर कर चलते हुए नजर आए.
ये भी पढ़ें- Bharat Bandh: भारत बंद का बिहार में व्यापक असर, दरभंगा में रोकी गई ट्रेन, पटना में लाठीचार्ज
बिहार के कई हिस्सों में भारत बंद का असर
बिहार के कई हिस्सों में भारत बंद का असर सुबह से दिखना शुरू हो गया था. पटना में बंद समर्थकों ने महेंद्रु अंबेडकर हॉस्टल के पास सड़क को जाम कर आगजनी की. पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और शांति व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश कर रहा है. वहीं, जहानाबाद के प्रमुख मार्गों, विशेषकर पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के ऊंटा मोड़ के पास बड़ी संख्या में बंद समर्थकों ने सड़क को जाम कर दिया. भारत बंद समर्थकों ने सरकार से मांग की है कि उच्चतम न्यायालय के फैसले को एक अध्यादेश के माध्यम से रद्द किया जाए.
भारत बंद के दौरान पटना में हंगामा, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने की लाठीचार्ज, SDM पर भी बज गई लाठी, पुलिसकर्मी पर फायर हो गए साहब#lathicharge #BharatBandh #ViralVideo #Bihar #Patna #VistaarNews pic.twitter.com/YkkUjkEKLA
— Vistaar News (@VistaarNews) August 21, 2024
राजस्थान में दिखा बंद का असर
राजस्थान में भी भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश की राजधानी जयपुर में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं अजमेर में भारत बंद का असर साफ देखा जा रहा है. यहां सड़कें सुनसान हैं. बाजार बंद पड़े हैं.