Bihar Election: पटना से दरभंगा तक पीएम मोदी करेंगे धुआंधार चुनाव प्रचार, 4 दिनों में होंगी 12 रैलियां
पीएम नरेंद्र मोदी
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही सियासी पारा बढ़ने लगा है. सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. मतदाताओं को लुभाने के लिए रैलियां, जनसभाएं और कई राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. चुनाव प्रचार की कमान अब बड़े-बड़े नेताओं ने संभाल ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस के आखिरी हफ्ते में चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे.
4 दिन में 12 जनसभाएं करेंगे पीएम
बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत 23 अक्तूबर से करेंगे. इस दिन प्रधानमंत्री सासाराम, गया और भागलपुर में जनसभाएं करेंगे. इन इलाकों में बीजेपी और NDA की अच्छी पकड़ मानी जाती है. इसके बाद पीएम 28 अक्तूबर को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में रैलियां करेंगे. बिहार की राजधानी पटना बड़ा राजनीतिक केंद्र है. वहीं दरभंगा और मुजफ्फरपुर मिथिला के केंद्र माने जाते हैं. इस क्षेत्र में बीजेपी ने अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिए कमर कस ली है.
अगले महीने यानी 1 नवंबर को पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर और छपरा में पीएम मोदी भाषण देंगे. यहां युवा, महिला, किसान और गरीब के मुद्दे पर पीएम भाषण के माध्यम से अपनी राय रखेंगे. सबसे आखिर में पीएम 3 नवंबर को पश्चिमी चंपारण, अररिया और सहरसा में सभाएं करेंगे.
ये भी पढ़ें: Maithili Thakur Net Worth: मैथिली ठाकुर इतनी कम उम्र में बन गईं करोड़पति, जानिए कितनी है संपत्ति
स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 40 नेताओं के नाम
बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए 16 अक्तूबर को 40स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई दिग्गजों के नाम हैं. इस सूची में पांच राज्यों के सीएम का नाम भी शामिल है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी सीएम डॉ मोहन यादव, महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का नाम है.