Bihar: ‘…फूहड़ ड्रेस में थे लोग’, अनंत-राधिका की शादी को लेकर ये क्या बोल गए जीतन राम मांझी?
Jitan Ram Manjhi On Anant-Radhika Wedding: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट शुक्रवार (12 जुलाई) को शादी के बंधन में बंधे. इस ग्रैंड वेडिंग में देश-विदेश की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की. विवाह के अगले दिन आयोजित शुभ आर्शीवाद सेरेमनी में प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी समेत दिग्गज नेताओं ने जोड़े को आर्शीवाद दिया. लेकिन इस बीच केंद्रीय मंत्री मंत्री जीतन राम मांझी का एक अजीबो-गरीब बयान सामने आया है.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जीतन राम मांझी रविवार को पहली बार जहानाबाद पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया ने जब अनंत-राधिका की शादी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, “अंबानी के बेटे के शादी में शामिल होने के लिए हमें निमंत्रण मिला था, लेकिन लोग फूहड़ ड्रेस पहनकर आए थे, सारा अंग दिख रहा था, ऐसे में कैसे बहू और बेटी को ले जाते.”
“शादी में फुहड़ ड्रेस में लोग थे..सारा अंग दिख रहा था..ऐसे में कैसे बहू और बेटी को ले जाते..”- मांझी ने बताया क्यों नहीं गए अम्बानी की शादी में
#Bihar #RadhikaAnantWedding #AnantAmbani #JitanRamManjhi #VistaarNews pic.twitter.com/DtmqSmEPna
— Vistaar News (@VistaarNews) July 15, 2024
मांझी ने आगे कहा, “वहां का जो कलर, वहां का जो माहौल था उस माहौल और संस्कार संस्कृति में हमारे परिवार नहीं डल पाते. क्योंकि हम गरीब परिवार से आते हैं और गरीबी-अमीरी का अंतर दिखाई देता. अंबानी के बेटे के शादी में फूहड़ कपड़ों के कारण अंग-अंग दिख रहा था तो वही एक दूसरे के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे थे और ऐसे माहौल में हम अपने परिवार के साथ नहीं जा सकते थे. इसलिए अंबानी के बेटे के शादी में नहीं गए. लेकिन शुभकामना भेजने का काम किया है.”
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी के X पर 100 मिलियन फॉलोअर्स पूरे, आसपास भी नहीं कोई भारतीय नेता
अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचे थे शंकराचार्य
बता दें कि अनंत-राधिका की शादी के महाजश्न में देश-विदेश के राजनेताओं से लेकर लगभग सभी दिग्गज कलाकारों तक ने शिरकत की थी. वहीं, 13 जुलाई को अंबानी परिवार ने जोड़े के लिए ‘शुभ आशीर्वाद’ सेरेमनी रखी थी. इसमें शंकराचार्य और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे. इस दौरान पीएम मोदी वहां मौजूद शंकराचार्य के आसन तक गए और पैर छूकर उनका आर्शीवाद लिया.
भोजपुरी कलाकार भी पहुंचे
अनंत-राधिका की शादी के महाजश्न में कई भोजपुरी कलाकारों ने भी शिरकत की थी. इसमें रवि किशन से लेकर पवन सिंह और खेसारी लाल यादव तक शामिल हैं. पवन सिंह का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें उन्होंने ‘लॉलीपॉप’ गाने से इस महाजश्न में महफिल जमा दी थी.