Bihar Politics: नीतीश के CM बनने पर PM मोदी ने दी बधाई, बोले- कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी सरकार

9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ नीतीश कुमार ने ली है. इसके अलावा उनके साथ बीजेपी नेता सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है.

Bihar Politics : पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजनीति पर मंडरा रही अनिश्चितता आखिरकार आज समाप्त हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया और बीजेपी के साथ सरकार बना ली. नीतीश 9वीं बार बिहार के सीएम बने. वहीं उनके साथ बीजेपी नेता सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. नीतीश कुमार ने इस्तीफे के बाद कहा,  ‘हमने राज्य में महागठबंधन के साथ संबंध तोड़ने का फैसला किया है.’ उन्होंने कहा कि इस बड़े फैसले के पीछे का कारण यह था कि ‘महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं था’. नीतीश के सीएम बनने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट के जरिए बधाई दी है.

ज़रूर पढ़ें