Bihar Politics: पशुपति पारस के इस्तीफे पर RJD नेता तेज प्रताप यादव बोले- ‘NDA में तो नाइंसाफी होती है, यह अच्छा निर्णय’

Bihar Politics: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि भाजपा और NDA पूरी तरह तैयार हैं कि 2024 के चुनाव में सभी सीटों पर बिहार में जीत हासिल करेंगे.
Tej Pratap Yadav

पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव

Bihar Politics: बिहार में एनडीए के दलों में सीट बंटवारे के बाद विभिन्न दलों के बीच सीट बंटवारे में कलह खुलकर सामने आ गई है. एनडीए सरकार में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफा देने के बाद राज्य में सियासी बयानबाजी जारी है. पूर्व मंत्री और आरजेडी ने नेता तेज प्रपाप यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए इस अच्छा फैसला बताया है.

RLJP प्रमुख पशुपति पारस द्वारा केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने पर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा, “NDA में तो नाइंसाफी होती ही है. अच्छा किया कि उन्होंने (पशुपति पारस) छोड़ दिया. उनको तो बहुत पहले ही छोड़ देना चाहिए था. यह अच्छा निर्णय है.” RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ‘भाजपा का यह चरित्र रहा है कि-मतलब निकल गया तो पहचानते नहीं. पशुपति पारस के साथ उन्होंने वो ही किया जो इससे पहले भी सहयोगियों के साथ किया है. पहले चिराग पासवान की पार्टी को तोड़ा था.’

NDA पूरी तरह तैयार- सम्राट चौधरी

मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ‘अब चिराग पासवान को अपने साथ लाए और चाचा को सड़क पर छोड़ दिया. महागठबंधन में सीट बंटवारे का फार्मूला अंतिम दौर में है और जल्द इसकी घोषणा कर दी जाएगी.’ वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, ‘NDA की सीट शेयरिंग कल हो गई. जिनका नहीं हो रहा है वे बताएं. भाजपा और NDA पूरी तरह तैयार हैं कि 2024 के चुनाव में सभी सीटों पर बिहार में जीत हासिल करेंगे.’

ये भी पढ़ें: Delhi Excise Policy Case: क्या सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करेगी ED? AAP ने जताई आशंका, BJP ने बताया नया बहाना

वहीं पशुपति पारस ने कहा, ‘5-6 दिन पहले मैंने प्रेस वार्ता में कहा था कि मैं तब तक इंतजार करूंगा जब तक NDA सीटों की घोषणा नहीं करती. मैंने बहुत ईमानदारी से NDA की सेवा की. पीएम नरेंद्र मोदी देश के बड़े नेता हैं, लेकिन हमारी पार्टी और व्यक्तिगत रूप से हमारे साथ नाइंसाफी हुई. इसलिए मैं केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देता हूं.’

ज़रूर पढ़ें